Saaho Box Office Collection Day 7: बाहुबली-2 के बाद ‘साहो’ से प्रभास एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं। साहो ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। 30 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म साहो ने टिकट विंडो पर रूकने का नाम नहीं ले रही है। इंडिया के अलावा फिल्म विदेश में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘साहो’ ने 5 सितंबर को हिंदी भाषा में करीब 6-7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। ऐसे में हिंदी वर्जन में फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 116 करोड़ रुपए हो गया है। मुंबई में भारी बारिश के कारण फिल्म की कमाई पर ब्रेक लग गया है। हालांकि इसके बावजूद भी साहो बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350 करोड़ से ज्यादा का हो गया है। फिल्म तमिलनाडु, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बॉक्स ऑफिस पर भी दर्शकों को खींच रही है।
फिल्म ने इटली के बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 2 लाख से ज्यादा का बिजनेस किया था। इसके अलावा फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं यूएस में फिल्म $2 मिलियन का कारोबार किया है।
बता दें कि साहो साउथ की ऐसी चौथी फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके पहले प्रभास की बाहुबली, बाहुबली-2 और रजनीकांत स्टारर 2.0 ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी। फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। 8500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई साहो में प्रभास-श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और महेश मांजरेकर समेत कई सितारे हैं।