Saaho Box Office Collection Day 2 Updates: प्रभास ने ‘बाहुबली-2’ के बाद अब ‘साहो’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं पहले दिन बंपर कमाई करने के बाद ‘साहो’ ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। ‘साहो’ के हिंदी वर्जन ने भारत में 24 करोड़ 40 लाख रुपए का कलेक्शन पहले दिन किया है। वहीं फिल्म ने सभी भाषाओं में ग्रॉस ओपनिंग 130 करोड़ के करीब की है। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन हिंदी भाषा में 25 करोड़ 20 लाख रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में हिंदी में साहो का कुल कलेक्शन 50 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा- ‘साहो के लिए पहले दिन शानदार रहा। बाहुबली-2 के बाद प्रभास का स्टारडम+ फिल्म की चर्चा+फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग अच्छे नंबर बटोरने में सफल रही। अच्छे वीकेंड के लिए फिल्म के लिए दूसरा और तीसरा दिन महत्वपूर्ण है।’ फिल्म क्रिटिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा- साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर की ब्लॉकबस्टर शुरूआत। साहो ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपए का बिजनेस पहले दिन किया।
बता दें कि फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, अर्जुन विजय, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर जैसे सितारे भी हैं। फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है। ‘साहो’ 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
‘साहो के बाद इसको भी फ्लॉप कहोगे’, तरण आदर्श के फिर पीछे पड़ गए प्रभास के फैन्स
deleting_message
साहो बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन अपना कमाल दिखाने में सफल रही है। फिल्म ने दूसरे दिन 205 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। ऐसे में महज दो दिनों में फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार पहुंच गई है।
प्रभास स्टारर फिल्म साहो ने अपने रिलीज के दो दिनों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कलेक्शन में 205 करोड़ रुपए की मोटी कमाई की हैंl इस फिल्म की कुल लागत 350 करोड़ की हैंl
प्रभास की बाहुबली-2 के साहो ऐसी दूसरी फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर ग्रॉस 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है। बता दें यह कमाल अभी तक अन्य कोई एक्टर नहीं कर पाया है। यह रिकॉर्ड प्रभास के नाम ही दर्ज है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 68 करोड़ की कमाई कर कई बड़ी फिल्मों के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। साहो अबतक की बेस्ट ओपनर साबित हुई है। दूसरे दिन की धांसू कमाई के बाद माना जा रहा है कि साहो की कमाई में आने वाले दिनों में जबरदस्त इजाफा होगा।
प्रभास की साहो की हिंदी बेल्ट में फैन्स के बीच जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही अपने चहेते स्टार की साहो को देखने को लिए सिनेमाघरों में फैन्स के बीच मारामारी हुई थी।Craze of #Saaho in Hindi Belt.....Definitely Prabhas is Pan Indian Superstar. pic.twitter.com/YBFGNumpWL— Laalu Makhija (@LaaluMakhija) August 31, 2019
साहो बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन अपना कमाल दिखाने में सफल रही है। फिल्म ने दूसरे दिन 205 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। ऐसे में महज दो दिनों में फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार पहुंच गई है।The box-office rampage continues 🔥#Saaho collects whopping 205 Cr gross in 2 days worldwide!Book tickets here : https://t.co/3g8zydBuXu #SaahoInCinemas pic.twitter.com/MHpxeFq5K6— UV Creations (@UV_Creations) September 1, 2019
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने लिखा- फिल्म ने दूसरे दिन कमाल किया। प्रभास अपनी वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी को एन्जॉय कर रहे हैं, जो भारी संख्या में मूवीलवर्स को आकर्षित कर रही है। अब निगाहें 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई पर टिकी हैं। फिल्म ने पहले दिन हिंदी भाषा में 24 करोड़ 40 लाख रुपए, दूसरे दिन 25 करोड़ 20 लाख रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 49 करोड़ 60 लाख रुपए हो गया है।
प्रभास के फैन्स साहो की सोशल मीडिया पर जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- साहो ने साबित किया लोगों को रिव्यूज पर भरोसा नहीं करना चाहिए। यह फिल्म किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहो की कमाई में पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म की कमाई में तीसरे दिन जबरदस्त इजाफा हो सकता है।
तेलंगाना में साहो को दूसरे दिन 10 करोड़ से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स शेयर मिला है। बाहुबली-2 के बाद यह ऐसी दूसरी फिल्म है जिसने डबल डिजिट में नंबर्स बटोरे हैं।
प्रभास के फैन्स सोशल मीडिया पर फिल्म के क्लाईमैक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 30 मिनट के क्लाईमैक्स ने चौंका दिया। वहीं क्रिटिक्स ने फिल्म को निगेटिव रिव्यूज दिए हैं।
फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के मुताबिक, साहो फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में $2 मिलियन का कारोबार दो दिनों में कर लिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में ग्रोथ हो सकती है।
प्रभास की साहो तमिलनाडु के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 25 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है।
साहो की एडवांस बुकिंग को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हिंदी भाषा की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ 98 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग की तो वहीं दूसरे दिन 5 करोड़ 13 लाख और तीसरे दिन 5 करोड़ 2 लाख रुपए का बिजनेस किया।
साउथ में साहो का जलवा बरकरार है। फिल्म को देखने के लिए प्रभास के फैन्स की भारी भीड़ सिनेमाघरों का रुख कर रही है। यही कारण है कि फिल्म ने दो दिनों में हैदराबाद के निजाम शहर में 14 करोड़ 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।
प्रभास की बाहुबली-2 के साहो ऐसी दूसरी फिल्म साबित हुई है जिसने ओपनिंग डे पर ग्रॉस 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है। यह कमाल अभी तक अन्य कोई एक्टर नहीं कर पाया है। यह रिकॉर्ड प्रभास के नाम ही दर्ज है।
फिल्म के निर्माता साहो की धमाकेदार कमाई से गदगद हैं। साहो का प्रोड्क्शन हाउस यूवी क्रिएशन ने लिखा- साल की बड़ी एक्शन और थ्रिलर फिल्म की ब्लॉकबस्टर शुरूआत। फिल्म ने पहले दिन 130 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है।
साहो फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ के आसपास बताया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का 115 करोड़ रुपए का बजट हिंदी भाषा के लिए रहा। प्रोड्क्शन कॉस्ट-100 करोड़ रुपए के आसपास रही। प्रचार में फिल्म के लिए मेकर्स ने 15 करोड़ रुपए खर्च किए।
प्रभास की साहो को जहां क्रिटिक्स ने खराब रिव्यू दिए हैं, वहीं फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। निगेटिव रिव्यूज के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है।
प्रभास की साहो तेलुगू और हिंदी भाषा में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
साहो का क्रेज लोगों के बीच जबरदस्त है। लोगों का फिल्म से एक बार में मन नहीं भर रहा है। ऐसे में फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहो का चेन्नई में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म ने दूसरे दिन चेन्नई में 62 लाख रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म का दो दिनों में कुल कलेक्शन चेन्नई के बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ 35 लाख रुपए हो गया है।
हिंदी भाषा के लिए साहो की एडवांस बुकिंग में पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन काफी इजाफा हुआ है। एनसीआर, पुणे और बैंगलुरू समेत कई शहरों में प्रभास की फिल्म का जबरदस्त क्रेज है।
भारत के साथ विदेश में भी साहो का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म ने यूए में पहले दिन 1.2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। दूसरे दिन फिल्म करीब 5 करोड़ 55 लाख रुपए कमाने में सफल रही है।
ट्रेड पंडितों के मुताबिक, साहो की कमाई में दूसरे दिन पहले दिन की तुलना में 10-20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ऐसे में फिल्म करीब 250 करोड़ रुपए के आसपास कुल कमाई करने में सफल रही है।
फिल्म समीक्षक कौशिक ने लिखा- शनिवार के नंबर्स में और ज्यादा बढ़ोत्तरी हो सकती है। शुरूआती रूझानों के मुताबिक, साहो ने 27 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है। दूसरे दिन फिल्म करीब 50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। साहो हिंदी में शानदार है। हालांकि अभी सटीक आंकड़ों में इंतजार है।
ट्रेड पंडित कौशिक एलएम ने लिखा- साहो दूसरे दिन हिंदी भाषा में 23 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही है। फिल्म का दूसरे दिन का नेट टोटल कलेक्शन 48 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।