Rupali Ganguly Stepdaughter: जब से राजन शाही का शो ‘अनुपमा’ शुरू हुआ है, तभी रूपाली गांगुली किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी उनके डायलॉग चर्चा का विषय बन गए तो कभी शो के को-स्टार ने उन पर आरोप लगाए। ‘अनुपमा’ सीरियल में काम कर चुके कई स्टार्स ने इंटरव्यू में कहा कि एक्ट्रेस शो में तानाशाही करती हैं और बहुत से लोगों ने उन्हीं की वजह से शो को अलविदा भी कहा है। अब एक बार फिर रुपाली गांगुली लाइमलाइट में आ गई हैं, लेकिन इस बार किसी को-स्टार ने नहीं, बल्कि उनकी सौतेली बेटी ने एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिवार तोड़ने का लगाया आरोप
सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा नाम की एक लड़की ने रूपाली गांगुली को अपनी सौतेली मां बताया है। ईशा ने एक पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस पर उनका परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है। ईशा का कहना है कि वह एक्ट्रेस के हसबैंड अश्विन नाग की पहली पत्नी से हुई बेटी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ने उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने और उनको परिवार से दूर करने का आरोप भी लगाया है।
रिया की तरह कर रही हैं ‘अनुपमा’
बता दें कि पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा ने लिखा है कि बहुत बेकार है, क्या कोई रूपाली गांगुली की असलियत जानता है। उनका अश्विन के साथ 12 साल तक अफेयर चला, जबकि वो इंसान पहले से शादीशुदा थे। अश्विन की उनकी पहली शादी से 2 बेटियां हैं। वह निर्दयी औरत होने के सिवा और कुछ भी नहीं है, उसने मुझे मेरी बहन से अलग करने की कोशिश की, एक पिता को उसकी बच्चियों से दूर किया।
इसके आगे ईशा ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुंबई आने से पहले वह लगभग 13-14 साल तक कैलिफोर्निया और न्यू जर्सी में रहा करते थे। वहीं, ईशा ने अपने पोस्ट में यह दावा भी किया कि रूपाली मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जब भी मैं अपने पिता को फोन करने की कोशिश करती हूं, तो वह चीखना-चिल्लाना शुरू कर देती है और मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकियां देती है।
यह सही नहीं है कि उसने अश्विन के असली परिवार की लाइफ बर्बाद कर दी और यह दिखा रही हैं कि उनकी रियल लव मैरिज है, जबकि उसने अपनी चाहत को पूरा करने के लिए दूसरों को बर्बाद कर दिया है। ईमानदारी से कहूं तो उसने बिल्कुल वैसे ही काम किए हैं, जैसे रिया चक्रवर्ती ने एसएसआर (सुशांत सिंह राजपूत) के साथ किए हैं। वह मेरे पापा को अजीबोगरीब दवाइयां देती है और उनकी जिंदगी को बहुत कंट्रोल करती है।

22 साल की हैं ईशा
ईशा ने अपने पोस्ट में बताया कि मैं अब 22 साल की हूं, लेकिन उसने मेरे पापा के साथ यह बेतुका और अजीबोगरीब अफेयर तब से शुरू कर दिया था, जब मैं सिर्फ 3 साल की थी। क्या कोई सोच सकता है कि यह जानना कैसा होता है कि आपके पापा ने आपको छोड़कर किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ता शुरू कर दिया है, जिसे सिर्फ पैसा और पावर चाहिए था? मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं रही और मैंने इतने साल अपने पिता की अनुपस्थिति में दुख झेला है।
पति ने किया एक्ट्रेस का बचाव
इन आरोपों के बाद अश्विन ने ट्विटर पर लिखा कि ये आरोप झूठे हैं। मेरे पिछले रिश्तों से दो बेटियां हैं, कुछ ऐसा जिसके बारे में रूपाली और मैं हमेशा से खुले तौर पर बात करते रहे हैं और जिसकी मुझे बहुत परवाह है। मैं समझता हूं कि मेरी छोटी बेटी को अभी भी अपने माता-पिता के रिश्ते के टूटने का बहुत दुख है, क्योंकि तलाक एक कठिन अनुभव है, जो बच्चों को बहुत प्रभावित और नुकसान पहुंचाता है, लेकिन शादियां कई कारणों से टूटती हैं। मेरी पहली पत्नी के साथ मेरे रिश्ते में कई चुनौतियां थीं, जिसके वजह से हम अलग हो गए।