टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब वह एक पॉडकास्ट में दिखाई दी हैं, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। इस दौरान उनके साथ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की दादीसा यानी अनीता राज, समृद्धि शुक्ला, शिवांगी जोशी और रीम शेख भी दिखाई दीं। दरअसल, शो के दौरान सभी स्टार्स से पूछा गया कि साल 2024 खत्म होने वाला है। ऐसे में इस साल से जुड़ी कुछ खास यादें जो रही हो उसे शेयर करें।

फिर रीम शेख ने अपने साथ हुए एक्सीडेंट के बारे में सभी को बताया कि कैसे एक कुकिंग शो के दौरान उनके साथ हादसा हुआ और उनका चेहरा जल गया, जिसके बाद सभी स्टार्स ने उनकी तारीफ की, क्योंकि रीम ने बहुत अच्छी तरह से उस सिचुएशन को हैंडल किया था। फिर स्टार्स से पूछा गया कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि लोगों ने उनके किरदार को सच मान लिया हो और इसकी वजह से उन्हें दर्शकों से नफरत मिली हो।

‘अनुपमा’ ने शेयर किया किस्सा

ये सभी स्टार्स डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन यानी डीकेपी के राउंड टेबल में दिखाई दी थीं, जिसमें निर्माता राजन शाही की बेटी होस्ट थीं। इस सवाल के बाद टीवी की ‘अनुपमा’ यानी रूपाली गांगुली ने अपने साथ हुई एक घटना को याद करते हुए बताया कि मेरे करियर की शुरुआत में मैंने ‘संजीवनी’ में काम किया, जिसमें मैंने नेगेटिव रोल प्ले किया था।

उसके लिए उन्हें जो नफरत मिली थी वह रियल थी। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि मैं और गुरदीप एक बार लोखंडवाला मार्केट में जा रहे थे, तभी एक बुजुर्ग महिला आईं और वह गुरदीप को साइड में ले गईं। इसके बाद उन्होंने गुरदीप से कहा कि ‘जूही’ तुम इसके साथ मत घूमना। फिर जाते-जाते उस महिला ने उन्हें ‘कमीनी’ तक कह दिया था।

पापा ने कही थी ये बात

ये सुनने के बाद एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बहुत बुरा लगा और वह खूब रोईं भी थीं। फिर मेरे पिता जो फिल्ममेकर हैं उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी बेटी तो खलनायिका बन गई, अब इससे शादी कौन करेगा। ‘संजीवनी’ के बाद एक्ट्रेस ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में दिखाई दी थीं, जिसके बाद उनकी छवि लोगों के बीच थोड़ी बदली।

बता दें कि रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी सौतेली बेटी के लगाए हुए आरोपों की वजह से काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इसके बाद निर्माता राजन शाही ने उन्हें सपोर्ट भी किया था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।