किंग खान यानी शाहरुख खान को हाल ही में उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। इस पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। उनकी बेस्ट फ्रेंड जूही चावला ने शाहरुख की एक फोटो शेयर करते हुए हाल ही में बधाई दी। वहीं, साउथ में अल्लू अर्जुन जैसे सितारों ने किंग खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने की शुभकामनाएं दी। करीब दो दशक के लंबे अरसे बाद ऐसा हो पाया कि शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिला है। जहां बड़े पर्दे और बी-टाउन में खुशी की लहर है वहीं, छोटे पर्दे की टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने टीवी सेलेब्स को अवॉर्ड ना मिलने पर गुस्सा निकाला। उन्होंने स्मृति ईरानी के कमबैक से उम्मीद जताई कि शायद अब कुछ अच्छा और टीवी सितारों को भी नेशनल अवॉर्ड मिल सकेगा।

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की थी। इस दौरान रुपाली गांगुली ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और स्मृति ईरानी के कमबैक से लेकर नेशनल अवॉर्ड तक पर अपना रिएक्शन दिया है। विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर रुपाली गांगुली का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में वो कहती हैं, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 भी हमारे ही चैनल पर आ रहा है। मुझे बहुत गर्व है कि स्मृति जी हमारे टेलीविजन पर वापस लौटी हैं। ये बहुत बड़ी बात है। क्योंकि टेलीविजन वालों के लिए कोई नेशनल अवॉर्ड नहीं है।’

नेशनल अवॉर्ड सबके लिए हैं टीवी वालों के लिए नहीं- रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली आगे कहती हैं, ‘तो अगर स्मृति जी वापस आएंगी तो हो सकता है कि कुछ उस दिशा में हमें रास्ता मिले। क्योंकि आज कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए नेशनल अवॉर्ड है। आपकी फिल्म्स और हर रिजनल सिनेमा के लिए नेशनल अवॉर्ड है। लेकिन, टेलीविजन वालों के लिए नहीं है। जबकि टेलीविजन वाले नॉन स्टॉप काम करते हैं। कोविड में ये सबके पास सहूलियत थी कि अपने शूट शेड्यूल को पोस्टपोन कर दें। अपनी शूटिंग ना करें, घर से ना निकलें लेकिन हम टीवी वाले रोज लगे हुए थे। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक, हम हर दिन शूट करते थे।’

रुपाली गांगुली ने सरकार से किया अनुरोध

रुपाली ने आगे कहा, ‘जब एक स्टार शूट करने निकलता है तो उसके लिए बहुत बड़ी न्यूज बन जाती है। लेकिन, पूरी टीवी इंडस्ट्री कोविड में शूट कर रही थी। वो न्यूज नहीं बनी और मैं सच में सरकार से अनुरोध करना चाहूंगी कि प्लीज टीवी वालों को भी कंसिडर करें। हम बहुत मेहनत करते हैं। थाड़ी सी महत्वता मिल जाए हमें सरकार से तो ये हमारे लिए भी बहुत अच्छा होगा। स्मृति जी वापसी कर रही हैं तो सबकी निगाहें उन पर ही हैं।’ जेब में 1 रुपये और बिल आया 97 रुपये, 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके अनुपम खेर ने बताया स्ट्रगल के दिनों का किस्सा