Anupama: अनुपमा शो की मेन लीड रुपाली गांगुली कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इस बारे में रुपाली ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया। रुपाली ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह अभी पॉजिटिव पाई गई हैं, वहीं परिवार का भी कोरोना टेस्ट हुआ है। इसके अलावा पूरी यूनिट का भी कोरोना टेस्ट हुआ है।
रुपाली गांगुली अपने पोस्ट में कहती हैं- ‘मां कोरोना देवी, तू है कि नहीं, ये क्या हुआ कैसे हुआ कब हुआ? जब हुआ तब हुआ..छोड़ों ये ना पूछो! ये है वो ‘पॉजिटिव’ जो मुझे नहीं होना था।’
रुपाली ने आगे कहा- आप सभी लोग अपना खयाल रखिए और सेफ रहिए। अपना प्यार ऐसे ही बरसाते रहें। मेरी फैमिली और मेरी अनुपमा की फैमिली पर अपना प्यार बनाए रखें। सॉरी रुद्रांश, अश्विन राजन शाही पता नहीं कैसे हो गया ये। मैंने खुद को क्वॉरंटाइन कर लिया है, अपने परिवार से भी अलग हूं मैं, बाकी लोगों तक भी पहुंच नहीं है। फैमिली ने भी टेस्ट करवाया है और उनका रिजल्ट आना अभी बाकी है। आप लोग उनके लिए प्रार्थना करिए। यूनिट का भी टेस्ट हो रहा है। आप लोग अपना प्यार हमें भेजते रहिए।
View this post on Instagram
बताते चलें, अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली के अलावा सेट पर समय बिताने वाले उनके ऑनस्कीन बेटे आशीष (परितोष) भी कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे। इसी के बाद से पूरी टीम को कोरोना टेस्ट कराने के लि एकहा गया था जिसमें रुपाली गांगुली की जब रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव पाई गईं।
रुपाली गांगुली शो अनुपमा से घर घर में पहचानी जाने लगी हैं। एक्ट्रेस का अनुपमा कैरेक्टर दर्शकों के दिल में स्पेशल जगह बना चुका है। ऐसे में रुपाली भी अपन फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए काफी मेहनत करती हैं।
अपने फैंस के लिए रुपाली सोशल मीडिया पर अब काफी एक्टिव हो गई हैं। रुपाली ने होली के मौके पर भी एक पोस्ट किया था जिसमें वह शो के बाकी आर्टिस्ट के साथ मस्ती करती दिखी थीं।
View this post on Instagram
राजेश खन्ना और मुमताज के गाने जय जय शिव शंकर पर रुपाली अपनी अनुपमा टीम के साथ डांस करती दिखीं थीं। इसके अलावा अनुपमा आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट कर फैंस तक अपनी रीच रखती हैं।