महंगाई, पेगासस जासूसी प्रकरण, किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार को संसद में घेर रहे हैं। महंगाई के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने मंगलवार को सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर साइकिल मार्च निकाला। पेगासस मामले पर सरकार को घेरने के लिए उन्होंने कांस्टीट्यूशनल क्लब में 14 विपक्षी दल के नेताओं के साथ मीटिंग की। इसी मुद्दे पर बहस के दौरान एबीपी न्यूज पर कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत और एंकर रुबिका लियाकत के बीच तीखी बहस हो गई।
एबीपी के डिबेट शो, ‘हुंकार’ में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रुबिका लियाकत सरकार से तीखे सवाल नहीं करतीं। वो बोलीं, ‘सरकार से तीखे सवाल पूछे जाते हैं। क्या लोकतंत्र है! सरकार से टॉनिक पर सवाल पूछा जाता है।’
उनकी इस बात पर रुबिका लियाकत बुरी तरह भड़क गईं और बोलीं, ‘हां, पूछा था और मुझे उस सवाल पर गर्व है सुप्रिया श्रीनेत। क्योंकि पूरा देश जानना चाहता था कि एक बुजुर्ग क्यों चार-चार घंटे सोने की बात करता है और बाकी टाइम वो काम कर रहा है। हर कोई जानना चाहता था और मुझे अपने सवाल पर गर्व है।’
राहुल गांधी जी ने ट्रैक्टर चलाया। मीडिया के पेट में दर्द राहुल गांधी जी ने साइकिल चलाया। पेट्रोल डीजल महंगा है। इसलिए मीडिया के पेट में दर्द राहुल गांधी ने विपक्ष की मीटिंग की। मीडिया के पेट में दर्द अरे भाई हम सरकार के खिलाफ है। मीडिया के थोड़ी नहीं। @SupriyaShrinate #GodiMedia pic.twitter.com/zjhSLN7yty
— Tanveer Shaikh (@Tanveer75506628) August 3, 2021
उनकी इस बात पर सुप्रिया श्रीनेत ने ताली बजाते हुए कहा, ‘क्या पत्रकारिता है..आपकी पत्रकारिता को सलाम रुबिका जी। सब हंसते हैं आपकी पत्रकारिता पर। ये पत्रकारिता नहीं है, पत्तलकरिता है। हिम्मत है तो सरकार से सवाल पूछिए।’ रुबिका लियाकत ने कहा, ‘थैंक यू सो मच सुप्रिया जी, मैं अपनी कॉफी पर बुलाऊंगी, मेरी पत्रकारिता पर पीएचडी कर लेना।’
बता दें, रुबिका लियाकत ने लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू लिया था जिसका कुछ हिस्सा काफी वायरल हुआ था और लोगों ने उनकी काफी आलोचना भी की थी। उन्होंने पीएम से पूछा था कि वो काम करके थकते क्यों नहीं हैं, क्या वो इसके लिए कोई टॉनिक लेते हैं।
उन्होंने पूछा था, ‘मैं भी इंसान हूं, आप भी इंसान हैं, मेरी भी दी आंखे हैं, आपकी भी दो आंखें हैं। मेरे साथ कई बार ऐसा होता है जब मैं थक जाती हूं और कह देती हूं कि मैं थक गई हूं। आपने साथ ऐसा क्यों नहीं होता? आप क्यों नहीं थकते हैं? क्या आप कोई टॉनिक लेते हैं? इसके पीछे का क्या राज है?’

