ABP न्यूज़ की एंकर रुबिका लियाक़त की पेट्रोल पर की गई टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल उन्होंने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि पेट्रोल के टैक्स का पैसा सरकार के खजाने में ही जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के कारण दुनिया भर में हालत ख़राब है, पेट्रोल के दाम बढ़े हुए हैं। उनके इस टिप्पणी का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब शेयर कर रहे हैं। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी वीडियो क्लिप शेयर किया है।

एबीपी न्यूज़ के डिबेट शो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश यात्रा पर बहस के दौरान AIMIM के प्रवक्ता सय्यद असीम वकार कह रहे थे, ‘आज जब हम सवाल उठाते हैं कि पेट्रोल की क्या कीमत हो गई, डीजल की क्या कीमत हो गई.. ।’ वो अभी बोल ही रहे थे कि उनकी बात काटते हुए रुबिका लियाक़त ने कहा, ‘और ये बात ध्यान रखिएगा कि पेट्रोल का पैसा किसी की जेब में नहीं जाता है, वो सरकार के खजाने में जाता है।’

उनकी इस दलील पर AIMIM प्रवक्ता ने निशाना साधते हुए कहा, ‘ये ज्ञान जो दिया आपने मुझे, 2014  से पहले स्मृति ईरानी को नहीं दिया था, सुषमा स्वराज को नहीं दिया था। उनकी इस बात पर रुबिका लियाक़त गुस्से में बोलीं, ‘आपको पता है कि पूरी दुनिया में हालत इतनी खराब है इस कोरोना की वजह से।’

 

 

पलटवार करते हुए AIMIM प्रवक्ता ने कहा, ‘क्या ये कोरोना की वजह से बढ़ गया?’ उनके सवाल पर रुबिका लियाकत ने खुद जवाब न देते हुए जब दूसरे पैनलिस्ट से जवाब देने को कहा तो AIMIM प्रवक्ता बोले, ‘आप बताइए न मैडम, आपसे पूछ रहा हूं।’ रुबिका लिकायत ने जवाब में कहा, ‘नहीं, नहीं मैं बताऊंगी तो कहेंगे रुबिका लियाकत प्रवक्ता बन गई बीजेपी की।’ इस पर AIMIM प्रवक्ता ने तंज़ के अंदाज़ में कहा कि इसमें कहने की जरूरत नहीं।

 

रुबिका लियाकत के इस वीडियो क्लिप पर तमाम ट्विटर यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं। रॉकी यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘30₹ लीटर पेट्रोल की चाहत में सरकार बदल देने वाला देश आज 107 लीटर पर भी उफ्फ नहीं कर पा रहा है। इसी का नाम मानसिक गुलामी है।’

रवीश कुमार पैरोडी अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘किसी को कहने की जरूरत नही है कि आप BJP की अघोषित प्रवक्ता है।’ समाधान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जिस नारे से सरकार बनाई थी उसी नारे से सरकार जाएगी- बहुत हुई महंगाई की मार, अब नहीं चाहिए मोदी सरकार।’