‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे टीवी सीरियल और तमाम फिल्मों व वेब सीरीज में काम कर चुके रोनित रॉय इन दिनों दुखी हैं। उन्हें उनके किसी भाई ने धोखा दे दिया है। इस बात का दर्द उन्होंने सोशल मीडिया पर बयां किया है। उन्होंने भाई शब्द को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद उनके चाहने वाले और करीबी दोस्त उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। स्मृति ईरानी और रूपाली गांगुली ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं।

रोनित का पोस्ट

रोनित ने 18 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। जिससे साफ जाहिर होता है कि किसी शख्स जिनसे उनका भाई का रिश्ता है, उसने उन्हें धोखा दिया है। हालांकि रोनित ने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा,”भाई, ब्रो…इन शब्दों ने अपने मायने खो दिए हैं।’ जब कोई मुझे इन नामों से बुलाता है तो मैं इन्हें सीरियसली ले लेता हूं। फिर वो मेरे साथ कुछ ऐसा करता है, जो मैं अपने दुश्मनों के साथ भी नहीं कर सकता। वो लोग गिर रहे हैं, मैं नहीं।”

तुलसी ने पूछा हाल

रोनित रॉय को यूं उदास देख उनके चाहने वाले और दोस्त परेशान हो गए। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में रोनित ने मिहिर का किरदार निभाया था और स्मृति ने तुलसी का। तब से दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। अब स्मृति ईरानी ने रोनित की पोस्ट पर लिखा,”क्या हुआ?”

अनुपमा बोलीं ‘एकला चलो रे’
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली ने भी रोनित रॉय की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा,”मैं पूरी तरह तुम्हारा दुख समझ सकती हूं। बस कड़वे घूंट की तरह पीओ और आगे बढ़ जाओ। एकला चलो रे।”

फैंस के कमेंट्स
तमाम यूजर्स ने रोनित को पॉजिटिव रहने के लिए कहा। रोनित के फैन पेज से कमेंट किया गया,”क्या गलत हो रहा या सही हो रहा है, इससे फर्क नहीं पड़ता। हम आपके फैंस आपको हर सैकंड प्यार करते हैं।” विद्या चंद्रशेखर नाम के यूजर ने लिखा,”दिक्कत ये है कि लोग अपनी परेशानियों को सोशल मीडिया पर लाकर रख देते हैं। सोशल मीडिया से नकली कुछ भी नहीं। दुख की बात ये है कि लोग इस नकली दुनिया में अपना जीवन जीते हैं।”