अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा जल्द एक बार फिर अपने शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ के दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रही हैं। इस पॉडकास्ट में नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ दिखाई देने वाली हैं।

इस शो में दर्शकों को तीनों के बीच ढेर सारी अनफिल्टर्ड बातचीत और हल्के-फुल्के मजाक देखने को मिलने वाले हैं। हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन ने काफी हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। इस बार जया बच्च एकदम नए अंदाज में नजर आने वाली हैं। शो का प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि जया बच्चन ने इस शो में शादीशुदा जिंदगी और रोमांस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

जया बच्चन ने क्या कहा

जया बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर नव्या ने अपने अपकमिंग पॉडकास्ट का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये शो इस बार काफी मजेदार होने वाला है। इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि नव्या अपनी नानी जया से कहती हैं कि क्या आप जानती हैं कि ‘जया-इंग’ नाम का एक शब्द है। जिसके बारे में उनका कहना है कि इसका मतलब किसी को निर्देश देना या एक टीचर की तरह बर्ताव करना है। इसके बाद एक्ट्रेस जवाब देते वक्त जोर से हंसती हैं और कहती हैं ‘ओह्ह’।

वहीं नव्या की मां श्वेता कहती हैं कि वो बिना ‘सांस लिए’ बात करती हैं। जया बच्चन ने कहा कि रोमांस आउट ऑफ विंडो होता है। शादी के बाद प्यार आउट हो जाता है। इसके बाद उन्होंने नव्या से कहा कि आजकल तुम लोग बात-बात में बहुत गालियां देते हो’। इसके बाद नव्या ने श्वेता से बात की और कहा, ‘मैं आपका सेंस ऑफ ह्यूमर समझ गई हूं’। इसके जवाब में श्वेता कहती हैं नहीं आप मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं समझ सकतीं’।

इस दिन स्ट्रीम होगा सीजन 2

बता दें कि ‘व्हाट द हेल नव्या’ के पहले सीजन को भी खूब पसंद किया गया था। अब इसका दूसरा सीजन 1 फरवरी, 2024 से साप्ताहिक स्ट्रीम होगा। नव्या ने ट्रेलर को पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी पसंदीदा महिलाएं वापस आ गई हैं। इस बार हमारी बातचीत जीवंत हो गई है, जो आपको अनफिल्टर्ड बातचीत के लिए अग्रिम पंक्ति की सीट, ढेर सारी हंसी और निश्चित रूप से बहुत सारे ‘व्हाट द हेल्स’ की पेशकश करती है।