Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Worldwide Collection: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के लिए पहला वीकेंड बहुत बेहतरीन साबित हुआ है। फिल्म को 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसे लोगों से पॉजिटिव रिव्यू मिला। इससे करण जौहर ने डायरेक्शन में 7 साल बाद वापसी की है। पहले दिन फिल्म ने 11.10 करोड़, दूसरे दिन 16.05 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही तीसरे दिन यानी कि रविवार को इसके कलेक्शन में 15-20 प्रतिशत उछाल देखने के लिए मिली है।
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अपने पहले वीकेंड में ‘चौथी हाईएस्ट वीकेंड ग्रोसर ऑफ 2023’ बन गई है। Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन यानी कि पहले वीकेंड के आखिरी दिन रविवार को 19 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में तीनों दिन का कलेक्शन जोड़ा जाए तो ये करीब 46 करोड़ पहुंच गया है। मूवी ने पहले वीकेंड में केवल भारत में 46 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है। इसी के साथ ही ये चौथी हाईएस्ट वीकेंड ग्रोसर फिल्म बन गई है। इससे पहले शाहरुख की ‘पठान’, सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ और प्रभास की ‘आदिपुरुष’ ने पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन किया था।
वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
इसके साथ ही अगर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये दुनियाभर में शतक मारने को तैयार है। फिल्म ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड करीब 85 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, फिल्म के मंडे के कलेक्शन को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये 6 करोड़ की कमाई कर सकती है। अगर फिल्म सोमवार को भी अपनी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखती है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि मूवी पूरे हफ्ते अच्छा ट्रेंड करेगी। ये दूसरे वीकेंड पर रफ्तार एक बार फिर से पकड़ सकती है।
करण जौहर की फिल्म के पास हैं 10 दिन
करण जौहर की फिल्म के पास अभी 10 दिन हैं, जब उसके साथ कोई भी मूवी नहीं रिलीज हो रही है। 10 दिन के बाद सनी देओल की ‘गदर 2’ को 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ अक्षय कुमार की ‘OMG2’ भी रिलीज की जाएगी। खैर, अब देखना ये होगा कि रणवीर और आलिया की जोड़ी इन 10 दिनों में और कितना कमाल दिखा पाएगी?