बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस मूवी से फिल्ममेकर करण जौहर ने पर्दे पर सात साल बतौर निर्देशक वापसी की है। मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिला और इसने शुरुआत भी शानदार ही की थी। फिल्म ने पहले दिन 11.01 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब रिलीज के 6 दिन बाद इसके बॉक्स ऑफिस पर गिरावट देखने के लिए मिली है।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के कलेक्शन को लेकर बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों में कहा जा रहा है कि फिल्म ने छठे दिन 6.90 करोड़ का बिजनेस किया है। ये बीते दिन के कलेक्शन के मुकाबले काफी कम हो गया है। वहीं, अगर मूवी के अभी तक के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो इसने 67.12 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जबकि, फिल्म की रिलीज के बाद भी इसके लीड स्टार्स प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन बावजूद इसके फिल्म के कलेक्शन में वीकेंड के अलावा कोई खास बढ़त देखने के लिए नहीं मिल रही है। ऐसे में मेकर्स इसके दूसरे वीकेंड पर कलेक्शन में उछाल की उम्मीद जता रहे हैं।

पांचों दिन में रणवीर-आलिया की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

वहीं, बात की जाए तो रणवीर और आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के पांचों दिन के कलेक्शन के बारे में तो इसने पहले दिन 11.01 करोड़, दूसरे दिन, 16.5 करोड़, तीसरे दिन 18.75 करोड़, चौथे दिन, 7.02 करोड़ और पांचवे दिन 7.30 करोड़ का बिजनेस किया था। अब देखना ये होगा कि ये दूसरे वीकेंड पर मेकर्स की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं।

कर पाएगी 100 करोड़ का कलेक्शन?

फिल्म को लेकर सवाल ये उठ रहा है कि ये दूसरे वीकेंड तक 100 करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी या नहीं। दरअसल, इससे अगले वीकेंड पर दो बड़े स्टार्स अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ रिलीज हो रही है। ऐसे में एक बात तो साफ है कि इन दोनों मूवीज के आगे किसी भी फिल्म का टिकना मुश्किल है। दोनों ही मूवी के ट्रेलर रिलीज हुए और इन्हें काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है। लोग इन दोनों ही फिल्मों के लिए बेताब हैं। वहीं, 4 अगस्त को सिनेमाघरों में ‘कोई मिल गया’ फिर से 20 साल बाद रिलीज की जा रही है, जिसका प्रभाव भी रणवीर-आलिया की फिल्म के कलेक्शन पर देखने के लिए मिल सकता है। खैर, अब तो दूसरे वीकेंड का इंतजार करना होगा।