क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी टल गई है। अफवाहें हैं कि पलाश ने स्मृति को चीट किया और इस वजह से ये शादी कैंसिल हो गई है। कुछ स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें पलाश एक लड़की से स्विमिंग के लिए अकेले मिलने को कहते हैं। इस बीच RJ महवश ने इंस्टाग्राम पर इस घटना से मिलता जुलता वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो इस तरह चीट करने वाले लड़कों का मजाक बनाती देख रही हैं।

RJ महवश ने सोशल मीडिया पर मर्दों के धोखा देने के नेचर का मज़ाक भी उड़ाया है। महवश क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड बताई जाती हैं। बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कंटेंट क्रिएटर ने कहा, “मर्द भी बड़ी प्यारी चीज़ें होती हैं… जब पूछो सिंगल ही होते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “देखो भाई, मुझे सच और झूठ नहीं पता पर मेरी शादी के वक़्त मैं एक हफ्ते पहले ही अपना दूल्हा लॉन्च कर दूंगी इंटरनेट पर… और मेरा वाला जिसके भी डीएम में सुहागरात मना रहा हो ना, गर्ल्स प्लीज आके मुझे बता देना… ये मत सोचना के शादी हो रही है अब तो कैसे टूटेगी, ये तो उस पर ट्रस्ट करती है… नहीं मैं दुनिया में किसी पर ट्रस्ट नहीं करती। अब मैं किसी के लिए ये नहीं कह पाती कि ये बंदा तो ऐसा कर ही नहीं सकता। कोई भी कुछ भी कर सकता है। तुम उसके स्क्रीनशॉट पब्लिक करना या तो मुझे दे देना मैं पब्लिक कर दूंगी… हो सकता है मैं पब्लिक भी ना करूं मैं बस सुकून से निकलकर जाना चाहती हूं। अगर डिसअपीयरिंग मैसेज या स्नैपचैट पर बात करता हो तो दूसरे फोन से बना लेना… पर बचा लेना मुझे दोस्तों…बस शादी से पहले बता देना, सुहागरात से पहले भी बता दोगे तो चलेगा। बस बचा लेना दोस्तों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।”

पलाश और स्मृति की शादी टली

म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल और इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना इस हफ़्ते की शुरुआत में अपनी शादी टलने के बाद से चर्चा में हैं। इंडियन क्रिकेटर के पिता की शादी से पहले के सेलिब्रेशन के दौरान तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था, जिसके बाद शादी टल गई थी। हालांकि, अटकलें तब शुरू हुईं जब स्मृति ने सोशल मीडिया से शादी के सभी पोस्ट और वीडियो हटा दिए और पलाश रविवार को सांगली से मुंबई लौट आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हुए जिसमें पलाश किसी लड़की से अकेले मिलने को कहते हैं।

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। शादी टलने की वजह को लेकर कई तरह के अंदाज़े लगाए जा रहे हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।