Radio Morning Show: आजकल लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज को लोगों के साथ शेयर करते हैं, लेकिन एक समय था जब सोशल मीडिया इतना नहीं चलता था और टीवी से भी ज्यादा रेडियो का बोलबाला था। हर कोई वहां गाने सुनने, न्यूज सुनने के लिए बेताब रहता था। इसके अलावा कई ऐसे आरजे भी रहे, जो लोगों के काफी पसंदीदा थे। कुछ भी हो जाए, लेकिन लोग अपने फेवरिट आरजे का शो सुनना मिस नहीं करते थे। इन्हीं में से एक हैं, आरजे खुराफाती नितिन।

आरजे खुराफाती नितिन अब हाल ही में जनसत्ता के शो ‘एक्सप्रेस कैफे’ का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे जो रेडियो पर मॉर्निंग शो आते हैं, उनकी तैयारी की जाती है। चलिए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा।

ईडी के सामने पेश हुए साउथ स्टार राणा दग्गुबाती, जानिए क्या है पूरा मामला

नितिन ने बताया बिहाइंड द सीन

अब के समय में रेडियो अगर सबसे ज्यादा कहीं सुना जाता है, तो शायद लोग ड्राइविंग के टाइम पर इसे सुनते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को लगता होगा कि आरजे आते हैं और सीधा शो शुरू कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। नितिन ने बताया कि कैसे सुबह वाले शो की एक दिन पहले से ही तैयारी की जाती है। दरअसल, जब खुराफाती नितिन से पूछा गया कि उनका सुबह का शो होता है और आप 7 बजे स्टार्ट कर देते हो, तो इसके लिए कैसे तैयार करते हो। क्योंकि 4 घंटे का शो होता है आपका और आपको नॉन स्टॉप रहना होता है।

एक दिन पहले होती है तैयारी

इसके बाद नितिन ने बताया, “शो की तैयारी एक दिन पहले होती है। अगले दिन के शो के लिए एक दिन पहले 1:30 बजे मीटिंग होती है। इसमें प्रोड्यूसर, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मीटिंग करते हैं, जो थोड़ा बहुत तय करते हैं कि अगले दिन के शो पर क्या होने वाला है। अब उसमें हम बहुत डिटेल में इसलिए नहीं कर पाते, क्योंकि रात होते-होते अगर बहुत बड़ी न्यूज आ गई, तो पूरा शो बदल जाएगा।”

नितिन ने आगे कहा, “फिर शाम होते-होते हमारा एक स्ट्रक्चर तैयार हो जाता है। फिर रात तक मैं प्रोड्यूसर से एक बार फिर मिलता हूं कि अगर ब्रेकिंग हुआ है या कोई नई चीज आ गई है या फिर कुछ चेंज करना है, तो हम तय कर लेते हैं। फिर अगले दिन मैं सुबह 4:30 उठता हूं। 5 बजे से लेकर 7 बजे तक न्यूज चैनल देखता हूं, न्यूज पेपर स्कैन करता हूं ऑनलाइन कि अगर रात भर में भी कुछ नया हुआ है। इसके बाद फिर शो में चला जाता हूं।”

नितिन ने कहा कि ये सुनने में लगता है कि बस गाने बजा रहे हैं, लेकिन इसमें काफी रिसर्च होती है। किसी सेलेब्स की बाइट अगर लेकिन हो तो सब पहले तय किया जाता है, उसे रिकॉर्ड किया जाता है। 

‘कमरा बंद कर दिया फिर मेरे साथ कुछ और ही करने…’ जब डायरेक्टर ने जैस्मिन भसीन के साथ की थी गंदी हरकत, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा