रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी जिंदगी में जो तूपान आया उसपर खुलकर बात की। रिया ने ये भी बताया कि उन्होंने जेल में नागिन डांस किया था। सोशल मीडिया और मीडिया में हुई ट्रोलिंग पर भी रिया चक्रवर्ती ने अपने दिल की बात बताई। उन्होंने एक लाइन में ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा- आई लव यू टू।
जेल में छीन लेते हैं पहचान
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स केस में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। रिया ने 6 सप्ताह मुंबई के भायखला जेल में बिताए थे। जेल में रहने के दौरान रिया ने सीखा कि कैसे हम छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढ़ सकते हैं।
बकौल रिया जेल में आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है। आपको एक नंबर से पहचाना जाता है। हम यहां फिल्मों के पीछे भागते हैं। बड़ी खुशी का इंतजार करते हैं। जबकि जब भी जैसी भी खुशी मिले उसे पकड़ लेना चाहिए। रिया ने बताया कि जेल में एक समोसा मिलने पर वहां के कैदी इतने खुश हो जाते थे कि देखते बनती थी।
कैदियों संग किया नागिन डांस
रिया ने बताया कि उन्होंने जेल में अपनी साथी कैदियों से वादा किया था कि जिस, दिन उन्हें बेल मिलेगी वह नागिन डांस करेंगी। लेकिन जब उन्हें जमानत मिली तो उनके भाई को नहीं मिली। उनकी जमानत की खुशी काफूर हो चुकी थी। लेकिन फिर भी उन्होंने कैदियों से किया वादा निभाया। रिया ने कहा कि, ‘मेरा मन नहीं था, भाई की बेल रिजेक्ट होने के कारण मैं टूट चुकी थी। लेकिन मैंने सोचा कि बाहर निकलकर पता नहीं कब इन लोगों से दोबारा मुलाकात हो। अगर मेरा नागिन डांस इन्हें खुशी दे सकता है तो मैं जरूर करूंगी।‘ रिया ने बताया कि जेल में अपने आखिरी दिन उन्होंने नागिन डांस किया। महिला कैदी भी उनके साथ नाचीं। सब जमीन पर लोट-लोटकर नाचे।
फैमिली के कारण रहीं जिंदा
रिया ने बताया कि उनकी लाइफ के सबसे कठिन दौर में उनकी फैमिली ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा। रिया का कहना है कि उनकी फैमिली ने उन्हें जीने की हिम्मत दी। कई दोस्त भी हमेशा साथ खड़े रहे। रिया कहती हैं कि उन्हें पूरा भरोसा थामुझपर और अब हम खुश हैं कि मुश्किल वक्त में हम साथ में खड़े रहे।