बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे (Rishi Kapoor) नहीं रहे। 30 अप्रैल को उनका निधन हो गया। बता दें कि एक दिन पहले ही इरफान खान भी दुनिया को अलविदा कह गए थे। साल 2017 में ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा लिखी थी और इसमें अपने जीवन से जुड़ी कई घटनाओं का जिक्र किया था। जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात का किस्सा भी शामिल है। अपनी जीवनी में उन्होंने विस्तार से दाऊद से मीटिंग का जिक्र किया था।
दाऊद के बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने बताया कि साल 1988 में एक शो के सिलसिले में वो दुबई गए थे। जहां उनके साथ आर डी बर्मन और आशा भोंसले जैसे कलाकार भी थे। एयरपोर्ट पर ही उनके पास एक व्यक्ति फोन लेकर आया और उसने कहा भाई आपसे बात करना चाहते हैं जिसके बाद जब ऋषि ने बात की तो वो दाऊद इब्राहिम थे। उन्होंने मुझसे फोन पर कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहता हूं मुझसे मिलने मेरे घर आ सकते हो।
ऋषि ने आगे बताया कि उसके बाद वो दाऊद से मिलने उसके घर गए थे। जहां दाऊद ने उनकी काफी अच्छी तरह खातिरदारी की थी। इसके अलावा दाऊद ने उनकी फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं तुम्हारी फिल्में देखता हूं अच्छा काम करते हो तुम। इस इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने बताया कि जब मैंने दाऊद इब्राहिम से वापस मुंबई आने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया ‘मै मुंबई लौटकर नहीं आ सकता क्योंकि मुझे ना ही इंसाफ मिलेगा और ना ही मैं जेल के बाहर रह पाएगा वहां लोग मेरा कत्ल कर देंगे।’
इंडिया टीवी से एक बातचीत में ऋषि कपूर ने बताया था कि वो उनकी दाऊद से पहली और आखिरी मुलाकात थी। फिर इसके बाद जब उनके पिता राज कपूर का निधन हुआ तो सुबह 6 बजे एक व्यक्ति मेरे पास आया और उसने कहा मैं गैर कानूनी तरह से आपके पास आया हूं। मुझे दाऊद इब्राहिम ने भेजा है। आपके पिता जी की मौत की खबर सुनकर भाई को बहुत बुरा लगा है। रणबीर कपूर के पिता ने आगे कहा इसके बाद फिर ना कभी उनका फोन आया और ना ही उनकी कभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात हुई थी।