ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कभी कभी, अमर अकबर एंथॉनी, नसीब, कुली और अजूबा जैसी फिल्मों में दोनों सितारे साथ काम करते नजर आए। वहीं इन दोनों की स्क्रीन प्रेजेंस और कैमेस्ट्री देख कर फैंस काफी एक्साइटेड रहते थे। लेकिन ऋषि कपूर को उस वक्त अमिताभ बच्चन से एक शिकायत थी। जिस वजह से उन्होंने अमिताभ बच्चन संग काम करने से इनकार कर दिया था।
दरअसल, ऋषि कपूर को अमिताभ बच्चन से इस बात को लेकर दिक्कत थी कि उनका मानना था कि वह कभी भी दूसरे एक्टर को क्रेडिट नहीं देते थे। हमेशा बेबाकी से बोलने वाले एक्टर ऋषि कपूर ने फिल्म कभी कभी के बाद से यशराज बैनर से दूरियां बना ली थी। इसके पीछे की दो वजह थीं। दरअसल, इस फिल्म के दौरान काम करने को लेकर एक्टर को दो चीजें महसूस हुईं पहली कि उनके रोल से ज्यादा अच्छा रोल नीतू कपूर का है और दूसरा ‘अमिताभ बच्चन।’
ऋषि कपूर ने अपनी किताब खुल्लम खुल्ला में रिवील किया था कि ‘मुझे अमिताभ से उस वक्त भी दिक्कत थी, आज भी मुझे उनसे परेशानी है। उन दिनों एक ऑल-स्टार फिल्म में काम करने का एक बड़ा नुकसान यह था कि हर कोई केवल एक्शन फिल्में बनाना चाहता था, जिसका मतलब था कि जो स्टार सबसे अधिक फ्लेयर के साथ एक्शन कर सकता है, उसे सबसे अच्छा हिस्सा मिलेगा।’ उन्होंने आगे बताया था- ‘ऐसा ही रोमांटिक फिल्म कभी-कभी को छोड़कर, मेरी किसी भी मल्टी-स्टारर में मेरे लिए लेखक-समर्थित भूमिका नहीं थी और यह सिर्फ मेरे साथ ही नहीं था बल्कि शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना इनके साथ भी ऐसा ही था।’
[ie_dailymotion id=x80cri1}
अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे लिखा था- ‘अमिताभ बेशक एक शानदार एक्टर हैं, बेहद प्रतिभाशाली हैं और उस समय बॉक्स-ऑफिस के नंबर 1 स्टार थे। वह एक एक्शन हीरो थे, एंग्री यंग मैन कहे जाते थे। इसलिए उनके लिए भूमिकाएं लिखी जाती थीं। हम भले ही छोटे सितारे रहे हों, लेकिन हम भी कम अभिनेता नहीं थे। पर हममें से कई एक्टर्स थे जिन्हें इस रेस में दौड़ना पड़ा।’
ऋषि कपूर ने आगे कहा था-‘हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उस टाइम पर म्यूजिक और रोमांटिक एक्टर के लिए शानदार जगह नहीं थी। एक्शन फिल्मों के दौर में अमिताभ बच्चन एक एक्शन हीरो बनकर उभरे थे। जैसे, लेखकों ने उन्हें शेर वाला सॉलिड हिस्सा दिया। उनकी ज्यादातर फिल्मों में ऐसा ही रहा। इस चीज ने अमिताभ को बड़ा फायदा दिया। वहीं हमें जो भी फिल्म में रोल मिल रहा था, जैसे तैसे उसमें कुछ अच्छा कर के हमें अपनी उपस्थिति दर्ज करनी पड़ती थी।’
ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन को लेकर आगे कहा था- ‘यह कुछ ऐसा है कि जिसे अमिताभ ने कभी भी किसी भी इंटरव्यू या किताब में स्वीकार नहीं किया। उन्होंने अपने साथ काम करने वाले किसी भी अभिनेता को कभी भी उचित श्रेय नहीं दिया। उन्होंने हमेशा अपने लेखकों और निर्देशकों, सलीम-जावेद, मनमोहन देसाई, प्रकाश मेहरा, यश चोपड़ा और रमेश सिप्पी को ही श्रेय दिया।’