Rishi kapoor: बॉलीवुड में इस वक्त शोक की लहर छा गई है। इरफान खान के ठीक एक दिन बाद बॉलीवुड ने अपने एक और सितारे ऋषि कपूर को खो दिया है। ऋषि कपूर के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड सकते में है। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ऋषि कपूर की मौत से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ऋषि के निधन की खबर की पुष्टि की। अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा,’ वो चले गए.. ऋषि कपूर… वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।’ वहीं अक्षय कुमार ने लिखा ‘ऐसा लग रहा है कि मैं कोई भयानक सपना देख रहा हूं। मुझे अभी ऋषि कपूर के निधन के बारे में पता चला। इस खबर से दिल टूट गया है। वो एक लीजेंड हैं, बेहतरीन सह-कलाकार हैं और मेरे परिवार के अच्छे दोस्त भी हैं।’
बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल अमेरिका से भारत कैंसर का इलाज करा कर लौटे थे। अमेरिका में एक साल तक उनका ट्रीटमेंट चलता रहा। ऋषि कपूर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, उन्हें बुखार भी था औऱ छाती में इंफेक्शन भी था। ऋषि कपूर को दो स्पेशल डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था। इससे पहले भी उनकी तबीयत खराब हुई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल लेकर गए थे। लेकिन उस वक्त उन्हें ज्यादा देर तक अस्पताल में नहीं रखा गया और वो कुछ ही देर में घर लौट आए थे।


बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। दीप्ति नवल ने ट्वीट कर लिखा कि ऋषि कपूर जी के इस तरह से अचानक चले जाने पर मैं गहरे सदमे में हूं। वो बहुत ही जल्दी हम सबको छोड़कर चले गए।
राज बब्बर ने ट्वीट कर लिखा कि...
जानी मानी गायक उषा उत्तप ने कहा कि ऋषि कपूर का इस तरह चले जाना पूरे बॉलीवुड के लिए बड़ा धक्का है। ऋषि जी की जगह भर पाना बेहद मुश्किल है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ऋषि कपूर के निधन से बहुद ज्यादा दुखी हैं। तापसी ने ट्वीट कर लिखा कि कोई मुझसे बस इतना कह दे कि ये सच नही है एक सपना है। मैं चाहकर भी कुछ लिख नही पा रही हूं। मुझे हमेशा ऋषि जी की हंसी उनकी शरारतें उनका मजाक याद रहेगा।
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा कि एक कलाकार कभी नही मरता वो...
कियारा आडवाणी ने ट्वीट कर लिखा कि...
साउथ एक्टर नानी ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धाजंलि दी है...
जावदे अख्तर ने ट्वीट कर लिखा...
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने ट्वीट का ऋषि कपूर को श्रद्धाजंलि दी...
अक्षय कुमार ने लिखा 'ऐसा लग रहा है कि मैं कोई भयानक सपना देख रहा हूं। मुझे अभी ऋषि कपूर के निधन के बारे में पता चला। इस खबर से दिल टूट गया है। वो एक लीजेंड हैं, बेहतरीन सह-कलाकार हैं और मेरे परिवार के अच्छे दोस्त भी हैं।'