बॉलीवुड के साथ-साथ अब भोजपुरी स्टार्ट भी हर तरफ छा रहा है। कई भोजपुरी स्टार्स ऐसे हैं जो बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। इनमें रवि किशन का नाम टॉप पर है। भोजपुरी फिल्में और गाने सिर चढ़कर बोलते हैं और हर एक्टर अपने आप में सुपरस्टार है, फिर वो चाहे रवि किशन हों, खेसारी लाल हों, मनोज तिवारी हों या फिर पवन सिंह हों और इनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में हैं। मगर इनमें कौन सबसे अमीर हैं उनके बारे में आज हम बताने वाले हैं।
रवि किशन हैं सबसे अमीर
रवि किशन जो भोजपुरी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी छाए हैं, वो सबसे अमीर एक्टर हैं। रवि किशन ना केवल हिंदी फिल्में बल्कि वेब सीरीज में भी नजर आ रहे हैं। उनकी नेटवर्थ 36 करोड़ रुपये आंकी गई है। चुनावी हलफनामों के मुताबिक रवि किशन के पास 14.96 करोड़ रुपये की चल और 20.70 करोड़ अचल संपत्ति है। उनके पास गोरखपुर में 11 घर हैं। उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला भी 4.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की मालकिन हैं। एक्टर के पास 9.38 लाख रुपये का सोना है और वो कई लग्जरी कारों के मालिक हैं। उनके पास टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज बेंज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू है।
पवन सिंह दूसरे नंबर पर
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार जो एक्टिंग के साथ-साथ अपने गानों के लिए मशहूर हैं, वो भी रईस एक्टर हैं। चुनाव आयोग में दायर हलफनामे के अनुसार पवन सिंह के पास 5.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। कथित तौर पर वो एक फिल्म के लिए 40-50 लाख तक चार्ज करते हैं और एक गाने को गाने के लिए 2 से 3 लाख रुपये लेते हैं। पवन सिंह स्टेज शोज से भी मोटी कमाई करते हैं।
मनोज तिवारी की नेटवर्थ
भोजपुरी सिंगर-एक्टर मनोज तिवारी करीब 30 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। मनोज तिवारी अपनी एक-एक फिल्म के लिए 50 से 55 लाख फीस चार्ज करते हैं। वो स्टेज शो, गानों और अपनी सांसद की सैलरी से खूब कमाते हैं। मनोज तिवारी के पास भी लग्जरी गाड़ियों का भी तगड़ा कलेक्शन है।
खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ
खेसारी लाल यादव भी कुछ सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ डांस भी खूब मशहूर है। वो ‘बिग बॉस 13’ का भी हिस्सा थे और इस वक्त उनके भजन भी आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ करीब 18 से 20 करोड़ रुपये है।
निरहुआ भी हैं अमीर
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं। साथ ही वो राजनीति में भी कदम रख चुके हैं। उनकी फिल्में भोजपुरी फैंस के साथ-साथ हिंदी बेल्ट के लोगों को भी खूब पसंद आती हैं। बात करें उनकी नेटवर्थ की तो ये लगभग 10 करोड़ रुपये बताई गई है।