Richa Chaddha and Ali Fazal Wedding: ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर शादी की शहनाइयां बजने की तयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऋचा और अली ने शुक्रवार को एक स्टेटमेंट जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह शादी करने जा रहे हैं।
ऋचा चड्ढा और अली फजल एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। खबरें आ रही थीं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। खबर थीं कि अली फजल ने ऋचा को मालदीव में प्रपोज कर दिया। ऋचा चड्ढा ने भी देरी नहीं की और अली को हां कर दी। ऐसे में अब दोनों एक्टर्स की तरफ से कंफर्मेशन आ चुकी है। दोनों की एक जॉइंट स्टेटमेंट आई जिसमें उन्होंने बताया कि ‘अभी शादी रजिस्ट्रेशन की डेट मिलनी बाकी है। अप्रैल में शुभ घड़ी आएगी।’
रिपोर्ट के अनुसार अली ने ऋचा को रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया था। कुछ महीनों पहले अली और ऋचा मालदीव गए थे। वहीं अली ने ऋचा को प्रपोज किया था। इसके बाद ऋचा ने भी इस रिश्ते को नए पड़ाव पर ले जाने के लिए हांमी भरी। खबरें हैं कि 15 अप्रैल को ऋचा और अली शादी कर सकते हैं।
सोर्स ने बताया था- ‘सवाल ये नहीं था कि वह दोनों शादी करेंगे? सवाल ये था कि वह दोनों शादी कब करेंगे? दोनों की मुलाकात साल 2012 में फुकरे के सेट पर हुई थी। तब से दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। इसके बाद ऋचा और अली ने साल 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया।
साल 2017 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। अब दोनों शादी के लिए तैयार हैं। दिल्ली में दोनों शादी करेंगे। शादी में करीबी लोग ही मौजूद होंगे और पक्के दोस्तों को ही बुलाया जाएगा। दो दिन का समारोह होगा, मुंबई में भी शादी की पार्टी होगी जिसमें सेलेब्स को बुलाया जाएगा। ऋचा और अली अपनी शादी का रिसेप्शन मुंबई में समंदर के किनारे रख सकते हैं। ‘
बता दें, ऋचा चड्ढा कंगना रनौत के साथ फिल्म पंगा में नजर आई थीं। ऋचा अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फुकरे, फुकरे 2 और मसान उनकी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया और उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की।
वहीं अली फैजल अंग्रेजी फिल्म द अदर एंड द लाइन में नजर आए थे। इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले फजल की काफी चर्चा हुई। जिसके बाद वह अमेरिकी टेलीविजन मिनीसीरीज़, बॉलीवुड हीरो में भी दिखाई दिए। अली फजल आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में जॉय के किरदार मे ंदिखाई दिए थे। फिल्म ‘आलवेज कभी कभी’ ‘बॉबी जासूस’ फुकरे औऱ फुकरे 2 में भी वह नजर आए थे।