उर्फी जावेद के बाद दिल्ली की एक लड़की इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है। हम बात कर रहे हैं रिदम चन्ना की, जो कुछ दिन पहले ही दिल्ली मेट्रो में अतरंगी कपड़े पहने हुए दिखी थी। लड़की का वीडियो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग सोच में पड़ गए आखिर ये है कौन? वायरल हुई इस लड़की का नाम रिदम चन्ना है और वह बेहद कम उम्र की है। लड़की के कपड़ों को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कोई कह रहा है कि वह उर्फी जावेद की कॉपी कर रही है, जबकि रिदम की मानें तो वह उर्फी जावेद को जानती ही नहीं।

रिदम चन्ना के कपड़ों को लेकर DMRC ने सख्त कदम उठाए हैं। मेट्रो में इस तरह के कपड़े पहने पर रोक लगाने की बात की जा रही है। कहा जा रहा है कि वह पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लड़की को सपोर्ट कर रहे हैं। फेसबुक की एक पोस्ट के मुताबिक रिदम चन्ना ने बताया कि वह
पॉपुलैरिटी के लिए ये सब नहीं कर रही हैं।

फेक आईडी बनाकर इकट्ठे कर रही फॉलोवर्स
चन्ना अपनी पसंद से ऐसे कपड़े पहनती है और उसका पब्लिसिटी हासिल कर पॉपुलर होने का कोई इरादा नहीं है। रिदम ने एक इंटरव्यू में बताया कि सोशल मीडिया पर उसने फेक नाम से आईडी बनाई है और वह सबको बता रही है कि दिल्ली में अजीबो-गरीब कपड़े पहने दिख रही लड़की वो ही है। रिदम ने बताया कि वह इतनी कोशिश के बाद भी सोशल मीडिया पर 500 फॉलोवर्स इकट्ठे नहीं कर पाई है।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रिदम ने कहा,”मैं क्या पहनना चाहती हूं, इसकी मुझे आजादी है। मैं ये सब किसी पब्लिसिटी स्टंट या फेमस होने के लिए नहीं कर रही हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं।”

उर्फी को अब तक जानती थी नहीं थी
जो लोग कहते हैं कि रिदम उर्फी जावेद को देखकर ऐसा कर रही हैं, उनके लिए उसने कहा,”मैं उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं हूं,हाल ही में मेरे दोस्त ने मुझे उर्फी की तस्वीर दिखाई। इससे पहले मैं उसे जानती भी नहीं थी।

परिवार को नहीं पसंद मेरा पहनावा
रिदम ने कहा कि उन्होंने एक दम से ऐसे कपड़े पहनने नहीं शुरू किए हैं। उसने कहा, “मैं भी एक रूढ़िवादी परिवार से ताल्लुक रखती हूं जहां मुझे वह करने की इजाजत नहीं थी जो मैं चाहती थी, इसलिए एक दिन मैंने फैसला किया कि मैं वही करूंगी जो मैं चाहती हूं क्योंकि यह मेरा जीवन है। मैं कई दिनों से ऐसे ही ट्रैवल कर रही हूं, इसे वायरल होना ही था।”

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग रिदम को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं। जहां एक तरफ लोग कह रहे हैं कि वह फेमस होने के लिए ऐसा कर रही है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है रिदम की मान्सिक स्थिति ठीक नहीं है।