नई दिल्ली। ‘आईशा’ और हाल में आई ‘खूबसूरत’ जैसी दो फिल्मों में अपनी बहन सोनम कपूर के साथ काम करने के बाद निर्माता रिया कपूर ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म में अभिनेत्री नहीं होगी।
अनिल कपूर की छोटी बेटी 27 वर्षीय रिया ने कहा कि वह फिलहाल तीसरी फिल्म पर काम कर रही हैं जो आज की पीढ़ी पर है।
रिया ने कहा, ‘‘ जो अगली फिल्म मैं बना रही हूं वो मेरी पीढ़ी के बारे में है। यह कुछ ऐसा है जो मेरे सहज क्षेत्र से पूरी तरह से बाहर है। मैं इसके बारे में बहुत उत्सुक हूं। विषय मुझसे बहुत ताल्लुक रखता है। फिल्म में सोनम नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी चौथी फिल्म अनुजा चौहान के उपन्यास ‘बैटल फॉर बिट्टोरा’ पर आधारित है और इसमें सोनम काम करेंगी।’’
जब उनसे उनके बड़ी बहन से तालमेल के बारे में पूछा गया तो रिया ने कहा कि वे साथ काम करने का आनंद लेती हैं, क्योंकि यह स्वाभाविक तौर पर आता है।