संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक अरब डॉलर (लगभग 15720 करोड़ पाकिस्तानी रुपए) पकिस्तान के स्टेट बैंक में जमा है जिसे अब पाकिस्तान को लौटाने के लिए कहा गया है। चूंकि रकम की मैच्योरिटी पूरी हो गई है इसलिए यूएई ने अपने पैसे की मांग की है। आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए यह रकम दे पाना एक मुश्किल काम है। भारतीय मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी रियायत के लिए यूएई के युवराज से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा।

इस मुद्दे पर रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत’ में डिबेट का आयोजन किया गया जहां बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पाकिस्तानी पैनलिस्टों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हर मीटिंग के बाद दूसरे देशों से पैसों की भीख मांगते हैं।

संबित पात्रा ने पकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ के प्रवक्ता अब्दुल समद याकूब से कहा, ‘मैं टीवी देख रहा था कोई बड़ा सम्मिट चल रहा था जिसमें सभी राष्ट्रध्यक्ष पहुंचे हुए थे। अमेरिका के राष्ट्रध्यक्ष के बगल में एक व्यक्ति चल रहा था, उसके हाथ में काला रंग का सूटकेस था। मैंने पूछा तो बताया गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ न्यूक्लियर बटन चलता है।’

 

संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘जब इमरान खान साहब उतरे तो उनके बगल में भी एक काला बैग चल रहा था। हमने पूछा कि इसमें क्या है तो पता चला कि इमरान ख़ान के साथ कटोरा चल रहा है। ये जहां जाते हैं, बैग में कटोरा होता है। मीटिंग खत्म होने के बाद वो कटोरा निकलकर दे दे रहे पुतिन, दे दे बाइडेन, मोदी जी थोड़ा दे दे करते हैं।’

 

संबित पात्रा की इस बात पर पाकिस्तानी पैनलिस्ट नाराज हुए और कहने लगे कि मैं इस बात पर बोलना चाहता हूं लेकिन संबित पात्रा ने उन्हें बोलने का मौका न देते हुए अपनी बात जारी रखी, ‘पाकिस्तान में टमाटर 500 रुपए हो रहे हैं, मारिया बहन (पाकिस्तानी पैनलिस्ट) हम आपको टमाटर भिजवाएंगे। कितने दिन से कैचअप नहीं खाया आपने बताओ। हमने आपको वैक्सीन भिजवाया, कैचअप भी भिजवाएंगे। तीन महीने से मारिया बहन टमाटर के नाम पर लाल रंग खाए जा रही हैं।’

उनकी इस बात पर पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने कहा कि पाकिस्तान में 40 रुपए टमाटर है, आप आइए पाकिस्तान।