पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान पर विपक्ष द्वारा इस्तीफा दिए जाने का दबाव बढ़ता दिख रहा है। शनिवार को नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री विश्वास मत हासिल करेंगे। वहीं इस बहुमत चर्चा का पाकिस्तान की विपक्षी गठबंधन ने बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। विपक्षी पार्टियों का गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) की तरफ से यह कहा गया है कि इस नेशनल असेंबली सत्र में विपक्ष का कोई भी सदस्य शामिल नहीं होगा। विपक्ष का दावा है कि सीनेट चुनाव में जीत ही इमरान खान के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव है।
आपको बता दें कि पीडीएम के उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ के उम्मीदवार अब्दुल हाफिज शेख को सीनेट चुनाव में हरा दिया है। विपक्ष के लिए यह बड़ी जीत बताई जा रही है। पाकिस्तान में हो रहे इस घटनाक्रम का असर भारत के टीवी चैनलों पर भी देखने को मिल रहा है। रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत’ पर भी इसी मुद्दे पर डिबेट हो रहा था जहां रिपब्लिक टीवी के कंसल्टिंग एडिटर रिटायर्ड मेजर गौरव आर्या पाकिस्तानी पैनलिस्ट पर भड़क गए।
गौरव आर्या का कहना था कि यह इमरान खान से अपना संसद नहीं संभल रहा और वो कश्मीर की बात करते हैं। वो नरेंद्र मोदी को गालियां देते हैं फिर अमन की बात भी करते हैं। पाकिस्तानी पैनलिस्ट मारिया इकबाल तराना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘50 बार ट्वीट करते नरेंद्र मोदी को गालियां देता है इमरान खान, एक बार भी उसे जवाब नहीं मिला। फिर कहता है कि मुझे भारत के साथ अमन चाहिए।’
गौरव आर्या ने कोरोनावायरस वैक्सीन पर भी पाकिस्तान को घेरा और कहा, ‘वैक्सीन की भीख मांगता है भारत से, उसे ये नहीं पता कि जब कुछ चीजें मांगी जाती है तो घुटनों पर बैठकर मांगी जाती है, सर ऊपर करके नहीं मांगी जाती। इमरान खान को घुटनों पर होना चाहिए।’
उनकी इस बात पर पाकिस्तानी पैनलिस्ट कहती हैं कि आप बिलकुल गलत कह रहे हैं और मैं इससे बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखती। डिबेट में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी शामिल थे। वैक्सीन के मुद्दे पर उन्होंने भी अपनी राय रखी। वो बोले, ‘आप अपनी आवाम को सुनें। आपकी जनता कहती है कि चीन से आए वैक्सीन को नहीं लगाएंगे, हम तो लगाएंगे इंडिया से आनेवाला वैक्सीन।’