देश के अलग-अलग हिस्सों के किसान अभी भी दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के समानांतर ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया है। हालांकि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इन कृषि कानूनों के अमल पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी थी और इसकी समीक्षा के लिए एक कमेटी का गठन भी किया था। इसके बावजूद किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। इस मुद्दे पर सियासत का दौर जारी है। इस मुद्दे पर होने वाली टीवी डिबेट में भी तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है।
इसी तरह कि एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो रिपब्लिक टीवी की एक डिबेट का है। इस डिबेट में चैनल के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और किसान नेता राकेश टिकैत के बीच तीखी नोकझोंक होती दिख रही है।
डिबेट में अर्नब गोस्वामी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से कहने लगे,’आप कह रहे हैं ना एमएसपी पर लिखित गारंटी दीजिए, अच्छी बात है सरकार से पूछ रहे हैं ना आप कि 40 हजार करोड़ की लिखित गारंटी दीजिए एमएसपी पर। अच्छी बात है लिखित गारंटी लीजिए। मैं इस देश का नागरिक हूं टिकैत जी, मुझे गारंटी दीजिए कि तोड़फोड़ आगजनी नहीं होगी। आप गारंटी दीजिए आम लोगों को परेशानी नहीं होगी। आप गारंटी दीजिए मारधाड़ नहीं होगी।’
इस पर राकेश टिकैत कहते हैं,’नहीं होगी, कोई परेशानी नहीं होगी, कहां कर रहे हैं हम।’ अर्नब गोस्वामी राकेश टिकैत से आगे कहते हैं,’आप गारंटी दे रहे हैं, आप बोलिए NH-8 को ब्लॉक नहीं करेंगे, गुडगांव वाले रास्ते को ब्लॉक नहीं करेंगे, आप गारंटी दीजिए आपको गारंटी देनी होगी टिकैत जी।’
इसपर किसान नेता राकेश टिकैत गुस्सा हो गए और बोले हैं,’अरे चल रहा है रूक जा बकवास लग रहा है करने। अरे ब्लॉक कर रखा हरियाणा पुलिस ने, आप जाकर देखो पहले करेक्ट करो अपने आप को। ऐसे ही आप करोगे, अरे हरियाणा पुलिस ने ब्लॉक कर रखा है, आप जाते हो नहीं यहां बैठे हुए हो ऑफिस में।’
इसके बाद डिबेट में मौजूद एक पैनलिस्ट कहते हैं,’हरियाणा-एनसीआर से दूध आता है, दिल्ली में कोई सामान नहीं आता और आप लोग सड़क पर बैठकर खुद को और पूरे देश को तकलीफ दे रहे हो।’ इस बार राकेश टिकैत कहते हैं,’नहीं नहीं, दूध आ रहा है, कोई नहीं रोक रखा। ये ग़लत चीज है किसी को नहीं रोक रखा।’