Republic Day 2020 Songs:  71वें गणतंत्र दिवस की खुशी में पूरा देश खुशी से झूम रहा है। इस समय में देश भक्ति की भावना देशवासियों में कुछ ऐसे उमड़ती है कि देशभक्ति से भरपूर गाने लूप में सुने जाते हैं। इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ऐसे जोश और जज्बे से भरे गीत जो  देशभक्ति वाले माहौल को और भी खूबसूरत और आनंदमय बना देंगे। बॉलीवुड में ऐसे ढेरों गाने हैं जो देशभक्ति पर बने हैं।

26 जनवरी के मौके पर बच्चे स्कूल और कॉलेज में भी परफॉर्म करते हैं नीचे ऐसे ही देश भक्ति गानों की लंबी फहरिस्त पेश की जा रही है। शाहरुख खान, एआर रहमान, अजय देवगन, सनी देओल, सलमान खान के एक से बढ़ कर एक जोश से भरे गाने सुनें और मनाएं गणतंत्र दिवस (26 जनवरी):-

अक्षय कुमार की साल 2019 की हिट फिल्मों में से एक Kesari ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। वहीं इस फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए। इस फिल्म में गाना है – ‘तेरी मिट्टी’। गाना इतना इफेक्टिव है कि गाने के वर्डिंग सुन कर ही आंखों में आंसू आ जाते हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म राजी (Raazi) के गाने भी दिल को छू लेने वाले हैं। ‘ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू’ गाना सुनिधि चौहान ने गाया है।

म्यूजिक कंपोज किया है- शंकर अहसान लॉय ने। ए आर रहमान (AR Rahman) का गाना ‘वंदे मातरम’ सालों सें हर देशवासी की जुबान पर है। इस गाने के बजते के साथ ही ज्यादातर लोगों के मन गदगद हो उठते हैं। नाचने गाने वाले गाने सुनना चाहते हैं तो- आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का सुपरहिट सॉन्ग- टाइटल सॉन्ग- ‘रंग दे बसंती’ एवरग्रीन है। आमिर खान और काजोल की फिल्म ‘फना’ का गाना ‘देश रंगीला’ सॉन्ग भी डांस परफॉर्मेंस के लिए बेहद शानदार है। शाहरुख खान का गाना चक दे! इंडिया भी जबरदस्त बीट्स वाला सॉन्ग है। 1957 की फिल्म नया दौर का गाना ‘ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का‘ गाने में भी जम कर झूमा जा सकता है।

इसके अलावा ‘तीजा तेरा रंग था मै तो‘, फिल्म वीर जारा का गाना- ‘ऐसा देश है मेरा‘। फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ का गाना- ‘देस मेरे देस मेरे मेरी जान है तू‘, ‘पगड़ी संभाल जट्टा पगड़ी संभाल‘ और सोनू निगम की आवाज में ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’