रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ विकास खानचंदानी तलोजा जेल से बाहर निकल गए हैं। उन्हें मुंबई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। जेल से बाहर निकलते ही रिपब्लिक नेटवर्क के सीईओ विकास खानचंदानी बोले,’ग्रेट टू बी बैक( वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है )।’ तो रिपब्लिक नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी बोले,’विकास हाउ इज द जोश ?’ अर्नब को जवाब देते हुए विकास खानचंदानी ने कहा,’जोश इज हाई। सत्यमेव जयते।’ इसके बाद अर्नब तालियां बजाने लगे और बोले,’सत्यमेव जयते विकास।’
विकास खानचंदानी के बाहर निकलने पर रिपब्लिक टीवी ने बांग्ला में चैनल लाने का भी ऐलान कर दिया। चैनल का ऐलान करते हुए अर्नब गोस्वामी बोले,’इस खुशी के मौके पर मैं आधिकारिक तौर पर रिपब्लिक बांग्ला के लांच की घोषणा करता हूं।’ इसके बाद अर्नब गोस्वामी ने बंगाली भाषा में रिपब्लिक बांग्ला के ऑफिशियल लांच का ऐलान किया।
अर्नब गोस्वामी आगे बोले,’मेैं हिन्दी के दर्शकों को भी कह दूं कि इस मौके पर हम रिपब्लिक का तीसरा चैनल रिपब्लिक बांग्ला हमारे जितने दर्शक हैं बंगाल में उनके लिए और देश और विदेश के लोगों के लिए रिपब्लिक बांग्ला हमारा तीसरा न्यूज़ चैनल कुछ ही दिनों में, चंद हफ्तों में हम लांच करने वाले हैं। ये बड़ी खबर भी आज ही,इसका शुभ मुहूर्त हो गया।’ अब तक रिपब्लिक नेटवर्क के दो न्यूज़ चैनल हैं हिंदी में रिपब्लिक भारत और अंग्रेजी में रिपब्लिक टीवी। विकास खानचंदानी के जेल से निकलने के मौके पर तीसरे न्यूज़ चैनल का भी ऐलान हो गया।
इससे पहले रिपब्लिक के सीईओ विकास खानचंदानी को जमानत मिलने पर अर्नब गोस्वामी ने कहा था,’महाराष्ट्र सरकार जो कर रही है वह न्याय के खिलाफ है। आज उन अफसरों से सवाल पूछना होगा कि कब तक वह न्यायपालिका से भागेंगे। हमारे खिलाफ हर किस्म के केस लगाए गए। हर बार हम कोर्ट में जीते हैं। जो जज हैं, वे देख रहे हैं। भारत की जनता देख रही है। निस्वार्थ तरीके से पत्रकारिता करने वाले रिपब्लिक भारत को कोई नहीं रोक सकता।’
दरअसल विकास खानचंदानी को मुंबई पुलिस ने कथित टीआरपी घोटाले में रविवार को उनके घर से गिरफ्तार किया था। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।