सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल पर पड़ताल कर रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई नामी हस्तियों को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। न्यूज चैनल्स पर भी ‘बॉलीवुड में ड्रग्स’ को लेकर बहस जारी है। कई सेलेब्स लगातार इस बहस और चर्चा में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच रिपब्लिक चैनल पर एक डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ये सनातन धर्म के खिलाफ षडयंत्र है। ऐसे में इसका बहिष्कार किया जाना चाहिए।

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि इससे देश की संस्कृति को नुकसान हो रहा है। Republic Bharat पर अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में लाइव डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने कहा – ‘हम सनातन धर्म के खिलाफ षडयंत्र करने वालों का संपूर्ण बहिष्‍कार करेंगे।’ उन्होंने कहा कि- ‘दम मारो दम वाली संस्कृति, ये एलएसडी पर मूवी बनाने वाले लोग अब क्या करेंगे? क्या ये गैंग्स ऑफ पुड़ियापुर बनाएंगे? इनका बिग बॉस एक कायर है। वो डरपोक है। ये बिग बॉस अब क्या जवाब देगा। लेकिन हम जवाब देने से नहीं डरेंगे और इनका घमंड तोड़ देंगे।’

अर्नब गोस्वामी ने आगे कहा- ‘ये वादा करते हैं हम राष्ट्रवाद के खिलाफ जहर उगलने वालों का घमंड हम तोड़ेंगे। सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों का दबदबा हम खत्म कर देंगे। हम इनका बहिष्कार करेंगे।’

बताते चलें, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद भी मामले में फंसते दिख रहे हैं। क्षितिज के घर से NCB ने ड्रग्स बरामद किया है। इसके बाद से एनसीबी क्षितिज से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और रकुल प्रीत को भी एनसीबी ने समन भेजा था। रकुल आज एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंची थीं। वहीं, दीपिका पादुकोण से भी एनसीबी पूछताछ करेगी।