रिपब्लिक भारत की लाइव डिबेट के बीच राजनीतिक विश्लेषक एसके दत्ता और टीएमसी नेता खालिद अब्दुल्ला के बीच तगड़ी बहस छिड़ गई। इस दौरान टोलाबाजी और कटमानी को लेकर डिबेट शुरू हो गई। बीजेपी नेता ने टीएमसी लीडर को सुनाते हुए कहा कि- ‘उत्तर प्रदेश में टोलाबाजी, कटमनी ये सब चीजें नहीं होती है। ये सब चीजें बंगाल में होती है। सबको समझ में आ गया है कि टोलाबाजी क्या है और कटमनी क्या है?’ उन्होंने आगे कहा- अरे कुछ तो शर्म करो, इसके बाद भी टीएमसी सरकार के गुणगान गा रहे हो?
BJP नेता आगे कहते हैं- ये सब बंगाल में होता है? अरे कुछ तो शर्म करो। अभी तक जो ममता दीदी बोलती थीं ना, अब सब सामने आ गया। सबको समझ आ गया है कि सिंडिकेट है क्या? काठमानी है क्या? टोलाबाजी है क्या? इस पर
इस बात बत टीएमसी नेता खालिद अब्दुल्ला भड़क उठते हैं और कहते हैं-योगी जी जो खुद एक अपराधी हैं और इस नाम से जाने जाते थे मुझे लगता नहीं है कि भारत में ऐसे चीफ मिनिस्टर होने चाहिएं। जेल मे रहते उन्हें यहां लाया गया और चीफ मिनिस्टर बनाया गया। समझ नहीं आता है कि अपने शासन में वह अपना ही केस क्यों खलास कर रहे हैं। उनसे पूछिए पहले कोई कि हाथरस का केस कहां गया? बंगाल को यहां आकर वह सबक सिखाने आए हैं? बंगाल के बंगालियों का अपमान करने आए हैं? बताओ ना आप हाथरस का मामला कहां गया?
उत्तर प्रदेश में टोलाबाजी, कटमनी ये सब चीजें नहीं होती है। ये सब चीजें बंगाल में होती है। सबको समझ में आ गया है कि टोलाबाजी क्या है और कटमनी क्या है?: एसके दत्ता, राजनीतिक विश्लेषक
देखिए ‘महाभारत’ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/IKdNa9AYHr
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) April 4, 2021
वहीं राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने कहा-‘TMC के सांसद कहते हैं कि मैंने घर बनाया कटमनी सिंडिकेट वाले आ गए। बंगाल की जनता के सामने ऐसा विकल्प आ गया है, जिससे वो कटमनी जैसी चीजों से मुक्त होना चाहते है, वो इन चीजों को बदल देना चाहते हैं और इसी को परिवर्तन कहते हैं।’
इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा-जो गरजते हैं वह बरसते नहीं। एक यूजर ने कहा- ये भी कोई डिबेट है एक साथ दोनों बोल रहें हैें कुछ समझ ही नहीं आ रहा। शाम नाम के यूजर ने कहा- अरे एक बारी में एक बोलो।
बता दें, तीसरे चरण के चुनाव से पहले ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में अभिषेक बनर्जी तक 35 करोड़ रुपये पहुंचाने की बात की जा रही है। ऑडियो में कथित तौर पर कटमनी और सिंडिकेट रैकेट को लेकर बात की गयी है।
ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि टेप में कोयला तस्करी के आरोपी अनूप मांझी के करीबी गणेश बागड़िया नाम के शख्स और एक सरकारी अफसर के बीच बातचीत हो रही है। ऑडियो में सिंडिकेट के खेल पर बातचीत की जा रही है