अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ने के बाद से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। रिपब्लिक टीवी की डिबेट के दौरान भी तापसी और अनुराग रेड मामला चर्चा का विषय रहा जिसको लेकर शो में बैठीं एक पैनलिस्ट बोलती नजर आईं कि ये अनुराग कश्यप की चोरी सबसे पहले कांग्रेस की पूर्व सरकार ने साल 2013 में पकड़ी थी।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति पांडे Republic Bharat की डिबेट महाभारत में सुचरिता कुकरेती के सामने कही दिखीं- ‘सबसे पहले मैं कांग्रेस सरकार को बधाई देती हूं,जो कांग्रेस की पैनलिस्ट हैं आप लोगों को भी बधाई देती हूं कि अनुराग कश्यप की चोरी सबसे पहले 2013 में आप लोगों ने पकड़ी थी। ये सरकार तो फालतू का श्रेय लेकर जा रही है। आज का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आज की सरकार आज की सेंट्रल एजेंसियां तो फालतू में अपनी पीठ थप थपा रही हैं। पीठ तो असल में थपथपानी चाहिए थी कांग्रेस गवर्नमेंट की 2013 में। मुझे लगता है ये सुनने के बाद आपको खुशी हुई होगी।’

उन्होंने आगे कहा- ‘और आपके चैनल में जितने लोग बार बार किसान आंदोलन किसान आंदोलन कर रहे हैं 350 करोड़ की चोरी, जो अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने मिलकर की है मैडम अगर उतना पैसा सरकार का वो चोरी न हुआ होता तो 1 हजार 8 सौ 18 टन गेहूं सरकार एमएसपी दामों पर किसानों से ले सकती थी। आपको मैंने जवाब दे दिया।’

इस डिबेट को लेकर कई लोगों ने रिएक्ट करना शुरू किया। पंकज नाम के एक यूजर ने जवाब में कहा- #टैक्सचोर बॉलीवुड को #किसान_आंदोलन से लिंक किया जा रहा है। तो #मुकेशअंबानी के बंगले के पास जिलेटिन से भरी मिली स्कॉर्पियो को भी किसान आंदोलन से जोड़ कर देखा जाना चाहिए। #Jio के टावरों को #पंजाब में तोड़ा गया। #राहुलगांधी द्वारा कृषि कानून को अंबानी और अड़ानी के लाभ के लिए बताया।

बीर सिंह नाम के यूजर ने कहा- भारत सरकार ने जिस तरह स्वच्छ भारत के लिए सफाई अभियान आरंभ किया, उसी तरह “कर” चोरी करने वालों पर भी सख्ती से एक्शन लिया जाना चाहिए। फिर चाहे वह किसी भी दल का हो।

एक ने हिसाब लगाते हुए कहा-अगर टैक्स इवीजन 350 करोड़ का है और पैनल्टी 350/3 1050 करोड़ है टोटल 1400 करोड़ बनता है माय गॉड।