Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए रविवार सुबह एक ट्वीट किया था- ‘वीर तुम बढ़े चले, धीर तुम बढ़े चले।’ 27 दिसंबर की सुबह राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने ढेरों रिएक्शन दिए थे। लेकिन शाम होते होते राहुल गांधी इटली के लिए रवाना हो गए। कारण बताया गया कि राहुल गांधी निजी दौरे पर इटली के लिए रवाना हुए हैं।

इसको लेकर रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) के एंकर्स ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा। वहीं आज सोमवार को देश की सबसे पुरानी पॉलिटिकल पार्टी कांग्रेस अपनी स्थापना के 136वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस खास मौके पर राहुल देश से बाहर हैं, इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब चुटकी ले रहे हैं।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था- ‘वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो वॉटर गन की बौछार हो या गीदड़ भभकी हज़ार हो, तुम निडर डरो नहीं तुम निडर डटो वहीं वीर तुम बढ़े चलो, अन्नदाता तुम बढ़े चलो!’ राहुल गांधी के लिए कहा जाने लगा- ‘सुबह ही राहुल गांधी ने ट्वीट किया था। लेकिन शाम होते होते वह ये ज्ञान देकर इटली के लिए रवाना हो गए। 6 घंटे पहले ट्वीट किया और ट्वीट करते ही रवाना हो गए। नए साल का जश्न मनाने के लिए इटली गए हैं और ये खबर मिली है कि वह मिलान एक शहर है इटली का वह वहां गए हैं। ये कहीं न कहीं दर्शाता है कि राहुल गांधी कितने गंभीर हैं।’

राहुल गांधी के वीर तुम बढ़े चलो ट्वीट पर कमेंट कर एक शख्स ने भी कविता लिख डाली। यूजर ने लिखा- ‘वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो! युवराज का अभिमान है, जा रहे मिलान हैं. जिसकी लगाई आग में, जल रहे किसान हैं, सामने चुनाव हो, संसद में प्रश्नकाल हो, तुम कभी झुके नहीं, देश में रुके नहीं, तुम, निडर डटे रहो, देश से कटे रहो, कांग्रेस अध्यक्ष कैसा हो, राहुल जी जैसा हो।’ एक ने कहा- ‘किसानों को भड़का कर खुद मस्ती करने चले गए।’

एक यूजर ने मस्ती लेते हुए कहा- मैं शर्त लगाता हूं राहुल जी ने जो कविता लिखी है उसमें से आधे शब्दों को तो वह प्रोनाउंस ही न कर पाएंगे। तो कोई बोला- जय बाबा राहुल गांधी की। बता दें, कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि राहुल निजी दौरे पर इटली के मिलान शहर के लिए कतर एयरवेज की उड़ान से रविवार को दिल्ली से रवाना हुए।