Arnab Goswami Debate: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर हर दिन नई बातें और दावे सामने आ रहे हैं। मीडिया में भी इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी पर अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में डिबेट के दौरान बतौर पैनलिस्ट शामिल हुए विक्रम सिंह को जमकर फटकार लगाई है।

डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने पैनलिस्ट ममता काले से कहा कि, ‘आप क्यों एक रुपये को गाली दे रही हैं इन जैसे लोगों को दो टके का लोग बोलकर। यह लोग बार-बार सवाल उठा रहे हैं कि मैं इस मामले पर इतना ज्यादा क्यों बोल रहा हूं। मैं आपको बता दूं कि मैंने प्रण ले रखा है कि मैं इन लोगों की बेशर्मी को पब्लिक के सामने ले जाकर उसे निचोड़कर उसकी गंदगी को एक मग में भरकर इन लोगों के सामने इन्हें ही सुघांउंगा।’

अर्नब गोस्वामी ने शिवसेना नेता पर भड़कते हुए कहा, ‘यह बिके हुए लोग मुझे दलाल मीडिया कहते हैं। बॉलीवुड माफिया के चमचे, दुबई वाले भाई वालों के चमचे जिनकी सच के लिए आवाज नहीं निकलती है ऐसे डरपोक और कायर लोग हैं ये। इन जैसे लोगों की कोई सभ्यता नहीं है। इन्हें औरतों से बात करने की तमीज नहीं है और यह लोग मुझे सभ्यता सिखाने चले हैं।’

मैं कह रहा हूं कि क्या कहते थे आप लोग कि उखाड़ देंगे। यह उखाड़ेंगे वह उखाड़ेंगे सुबह उठकर बोलते हो उखाड़ेंगे रात को सोते वक्त बोलते हो उखाड़ेंगे क्या उखाड़ोगे तुम लोग? अरे अब तो उखाड़ेंगे हम लोग तुम लोगों को सत्ता से विक्रम सिंह। अर्नब की बात सुनकर शिवसेना नेता कहते हैं कि अर्नब अगर यहां पर तुम्हारा कुछ गैर कानूनी हुआ तो वो भी उखड़ेगा जिसपर अर्नब गुस्से से उनसे कहते हैं कि उंगली नीचे रखकर ठीक से बात करो। गैर कानूनी तुम होगे, तुम्हारा घर होगा, तुम्हारा कपड़ा होगा। तुम उपर से नीचे तक गैर कानूनी हो।