Arnab Goswami Debate, Republic Bharat: वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी पर अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में डिबेट के दौरान जया बच्चन पर बरसते हुए नजर आए। इसके साथ ही अर्नब गोस्वामी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। अर्नब गोस्वामी ने कहा, ‘जया बच्चन कहती हैं कि सुशांत के समर्थकों ने जिस थाली में खाया उस थाली में छेद किया है। क्या बात कर रही हैं आप। मैं कहता हूं कंगना ने तो किसी की थाली का इस्तेमाल नहीं किया और न ही रवि किशन ने किसी की थाली में खाया है। यह बात अच्छे से सुन लें जया बच्चन जी कि किसी महानायक की थाली में इन्होंने कभी भी नहीं खाया।’
अर्नब गोस्वामी ने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि कहां हैं महानायक जी। सुशांत ने तो कभी किसी की थाली की तरफ भी नहीं देखा। उसने तो खुद अपनी मेहनत से अपनी थाली तैयार की थी जया बच्चन जी सुन लीजिए। क्या कंगना को हक नहीं है कि वो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाए अपनी थाली अपने हाथों से तैयार करे। आपकी हिम्मत कैसे हुई इनकी ईमानदारी और मेहनत पर सवाल उठाने की। जो महानायकों की बात करते हैं उनके मुंह से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती हैं।’
वहीं अर्नब गोस्वामी ने अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महानायक तो कठिन सवालों का जवाब देते हैं। महानायक तो देश का साथ देते हैं। आवाज उठाते हैं। वो पढ़ी लिखी लाइन पर आवाज उठाना कोई बड़ी बात नहीं है असल जीवन में कोई आवाज उठाता है या नहीं इस सवाल को पूछता है भारत। अरे वो सोनिया सेना को खुश करने के लिए सवालों से भागते नहीं है। वो मौन व्रत नहीं करते हैं। जया बच्चन जी इस बात को बोल दीजिएगा महानायक जी को। आपकी हिम्मत कैसे हुई छोटे शहरों से आए लोगों का अपमान करने की कंगना रनौत अपनी थाली का खाना खा रही है और न ही आपसे कुछ मांग रही है।’
बता दें कि राज्यसभा में अपने वक्तव्य के दौरान जया बच्चन ने कहा था कि, ‘सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है। कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते हैं। जिन लोगों ने इंडस्ट्री से नाम कमाया वही इसे गटर बता रहे हैं, मैं इससे कतई सहमत नहीं हूं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। मनोरंजन इंडस्ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को रोजगार देती है। जब इकॉनमी की हालत खराब है, तब इससे ध्यान हटाने के लिए बॉलीवुड को निशाना बनाया जा रहा है।’