कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का इटली दौरा इस वक्त काफी सुर्खियों में है। ऐसे में Republic Bharat में अर्नब गोस्वामी के लाइव डिबेट शो Poochta Hai Bharat के दौरान भी राहुल गांधी के विदेशी दौरे को लेकर खूब चर्चा हुई। अर्नब गोस्वामी अपने शो में राहुल गांधी के लिए काफी कुछ कहते दिखे। अर्नब ने कांग्रेस नेता के लिए कहा कि- ‘देशवासियों आज किसानों पर कांग्रेस का खेल सामने आ गया। आज ये बात साबित हो गई कि कांग्रेस के युवराज के लिए ये सब खेल तमाशा है। राहुल गांधी अब सीधा इटली चले गए।’

अर्नब ने आगे कहा- ’30 दिसंबर को किसानों और सरकार के बीच में सबसे बड़ी बातचीत होने वाली है। समाधान की कोशिश हो रही है, सरकार ने ये तक कह दिया है कि किसान जितनी देर चाहेंगे उतनी देर बैठ कर उनकी बात सुनी जाएगी। उनसे हर पॉइंट पर चर्चा की जाएगी। उनकी हर शंका का समाझान किया जाएगा। जब पूरे देश में किसानों को मनाने की कोशिश हो रही है तब राहुल गांधी छुट्टियां मनाने निकल गए हैं। दोस्तों ये क्या है?’

अर्नब गोस्वामी आगे कहने लगे- ‘ये राहुल गांधी की रणछोड़ राजनीति नहीं है तो और क्या है? जब कोई बड़ी घटना सामने हो तब तब राहुल बाबा पिकनिक पर निकल जाते हैं। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि किसानों का आंदोलन आपके लिए खेल है क्या? ये किसान आपके लिए खिलौना हैं क्या? जब चाहा उनके साथ खेल लिए और जब चाहा तो मन भर गया और पार्टी करने निकल गए? ‘

गोस्वामी ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा- ‘राहुल गांधी ने अपनी हरकत से खुद ही बता दिया कि वह किसानों को लेकर कितने गंभीर हैं। दूसरी तरफ पीएम मोदी हैं जिन्होंने आज फिर किसानों की बात की है। राहुल जी अब तो आपकी असलियत किसान भी समझने लगे हैं। आपकी जो कलाबाजी खाने की आदत है उसे अब सब पहचान चुके हैं। अब तो किसान नेता भी कह रहे हैं कि उन्हें राहुल गांधी पर भरोसा नहीं है। मुझे तो किसानों के प्रोटेस्ट की पल पल की अपडेट मिलती है दोस्तों।’