Republic Bharat में अर्नब गोस्वनामी ‘पूछता है भारत’ शो में बंगाल की राजनीति को लेकर सवाल करते दिखे। इस दौरान गौरव भाटिया और मो. एहतेशाम उल हक के बीच तगड़ी बहस होती भी नजर आई। अर्नब गोस्वामी इस दौरान सवाल करते हैं- बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से ममता बनर्जी बौखला गई हैं? क्या उन्हें हार का डर सता रहा है? अभी तो बंगाल में चुनाव दूर है, लेकिन अभी से इतनी बौखलाहट?

अर्नब आगे कहते हैं- ये दिखा रही है कि चुनाव से पहले ही हार मान चुकी हैं ममता बनर्जी। बता दें, टीएमसी से 4 एमएलए ने इस्तेफा दिया है। इसको लेकर रिपब्लिक भारत में पैनलिस्ट के बीच आपस में ‘टक्कर’ होती दिखी। अर्नब ने टीएमसी नेता मो. एहतेशाम उल हक से पूछा कि-ममता बनर्जी इन दिनों इतनी बौखलाई हुईं क्यों दिख रही हैं। खुद जवाब देते हुए अर्नब ने कहा- मैं बता दूं- ममता को बीजेपी से डर लगने लगा है।

अर्नब कहते हैं- ‘9 साल तक उनको कोई चैलेंज नहीं कर रहा था। और अब ममता को डर लगा है कि बीजेपी उनके गढ़ में सेंध लगा रही है। सबको पता है आपको भी पता है कि -नहीं तो कोई ऐसे रिएक्ट करता है क्या? नड्डा फड्डा छड्डा? ऐसे बात होती है क्या ऐसे हमले होते हैं क्या?’

इस पर एहतेशाम उल हक कहते हैं- ‘हमारी नेता ममता बनर्जी बौखलाई हुई नहीं हैं। ये जो आप बोल रहे हैं हम बता दें ममता बनर्जी एक सेकुलर लेडी हैं। वह हमेाशा संयम से काम लेती हैं। ममता बनर्जी लोगों के दिलों में बसती हैं।’

तभी बीजेपी नेता गौरव भाटिया कहते हैं कि बंगाल में ममता बनर्जी का किला ध्वस्त होने वाला है। वह क्या कह रही हैं- मेरा दामन न छोड़ मेरा दिल न तोड़। सुवेंदु अधिकारी जी ने छोड़ दिया, जितेंद्र तिवारी जी छोड़ दिया। अरे किस बात की सेकुलर लेडी वह हिंदुओं से कहती हैं-जय श्री राम के नारे लगाने वालों को वो कहती हैं कि तेरी चमड़ी उधेड़ दूंगी और मुसलमानों को कहती हैं कि तू वो गाय है जो मुझे दूध देती है मैं तेरी दुलत्ती भी सह लूंगी।

गौरव भाटिया कहते हैं- उनके यहां अराजकता हैं, गुंडाराज है उनके यहां। अच्छा भाषा में आते हैं- भाईसाब आप जो भी हैं आप बताइए ममता बनर्जी क्या कहतीं- देश के प्रधानमंत्री के लिए कहना कि थप्पड़ मारूंगी जब बंगाल में आएंगे। पीएम करते हैं झुक कर कि उनका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद है, बताइए किसकी भाषा सही है?