बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग और अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। ऐश्वर्या राय के चाहने वाले आज भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि वह काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। ऐश्वर्या राय के बारे में उनके फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिमी ग्रेवाल के शो पर नजर आ रही हैं। इसी शो के दौरान अचानक एक ऐसा गेस्ट पहुंच जाता है जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था और वह ऐश्वर्या राय के नजदीक जा पहुंचता है। जिसे देखते ही सिमी ग्रेवाल की हालत खराब हो जाती है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये बिन बुलाया मेहमान कौन था।

सिमी ग्रेवाल के शो पर पहुंचा कॉकरोज

दरअसल इस वायरल वीडियो को खुद सिमी ग्रेवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें इस बिहाइंड द सीन क्लिप में सिमी ऐश्वर्या से इंटरव्यू लेती दिख रही हैं और उनसे महिलाओं की आइडेंटिटी पर खूबसूरती के रोल को लेकर सवाल पूछती हैं । ऐश्वर्या सवाल का जवाब देना शुरू ही करती हैं कि इतने में सिमी का ध्यान नीचे एक कॉकरोच पर पड़ता है। उसे देखकर परेशान दिख रहीं ऐश्वर्या खिलखिला उठीं और इधर-उधर देखते हुए बोली, “हैलो हम यहां कुछ मदद कर सकते हैं। इसके बाद सिमी अपने क्रू की तरफ देखती हैं और कहती हैं कि कॉकरोच हटाओ, प्लीज बिल्कुल ऐश्वर्या जी के पास आ रहा है। सिमी की बात सुनने बाद सेट पर मौजूद लोग कॉकरोज को हटाने में लग जाते हैं। जैसे ही कॉकरोज हटाने के लिए शख्स पास आता है तो ऐश्वर्या ने पूछा कि “यह प्लान किसने बनाया था?”

सब बदल गए हैं

सिमी ने कहा कि “मैंने पहले कभी यहां कॉकरोच नहीं देखा।” ऐश्वर्या ने आगे कहा कि “कोई भी हिल नहीं रहा है। वे सभी लोग बस देख रहे हैं।” सिमी ने जवाब दिया कि “सब बदल गए हैं।” हंसते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि ‘इसे उठाने वाले ने इतने प्यार से इस पर घूंघट डाला और इसे उठा लिया।” जैसे ही वीडियो खत्म हुआ ऐश्वर्या ने हंसते हुए कहा कि “अचानक कॉकरोच ने कब्जा कर लिया है।”