Remo D’souza Birthday: बॉलीवुड के बेहतरीन कोरियोग्राफर का जिक्र हो, तो उसमें रेमो डिसूजा का नाम जरूर शामिल होगा। उन्होंने अपने डांस के जरिए लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने देश में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी एक पहचान बनाई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वो आज इंडस्ट्री के सबसे सफल कोरियोग्राफर में से एक हैं। बहुत से लोग उन्हें अपना गुरु मानते हैं और उनका सम्मान करते हैं। आज यानी 2 अप्रैल को रेमो अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में।
ये है रेमो का असली नाम
रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल, 1974 को बेंगलुरु में हुआ था। बहुत से लोग शायद ही ये बात जानते होंगे कि उनका असली नाम रेमो नहीं, बल्कि रमेश गोपी है। रेमो ने एक बार बताया था कि बड़े होने के बाद उन्हें अपने नाम में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रह गई थी। इसलिए उन्होंने अपने अभिभावकों से अनुमति लेकर अपना नाम रेमो रख लिया।
नहीं ली कभी डांस की ट्रेनिंग
रेमो हमेशा से माइकल जैकसन को अपना गुरु मानते रहे हैं और वह बचपन में उन्हीं की वीडियो देखकर डांस किया करते थे। उन्होंने कभी भी डांस ट्रेनिंग नहीं ली। वह खुद से ही डांस सीखते थे। इसके बाद उन्होंने पैसों की तंगी के कारण अपनी डांस क्लास खोलकर दूसरों को प्रशिक्षण देना शुरू किया।
‘रंगीला’ ने बदली रेमो की लाइफ
मुंबई में स्ट्रगल कर रहे रेमो की लाइफ आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘रंगीला’ ने बदल दी। इस फिल्म में रेमो को डांस करने का मौका मिला, जिसके बाद वो कोरियोग्राफर अहमद खान को असिस्ट करने लगे। फिर उन्होंने सोनू निगम का एल्बम ‘दीवाना’ कोरियोग्राफ किया, जो सुपरहिट हुआ। इसके बाद तो रेमो को कोरियोग्राफ के लिए कई ऑफर आने लगे।
कई फिल्मों को किया डायरेक्ट
रेमो ने अपने करियर में डांस और कोरियोग्राफी के अलावा कई फिल्में भी डायरेक्ट की हैं। इनमें ‘एनी बॉडी कैन डांस’, ‘फालतू’ (FALTU), ‘एबीसीडी 2’ (ABCD 2), ‘अ फ्लाइंग जट्ट’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्में हैं।
पत्नी को करते थे 100 मिस्ड कॉल
रेमो की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने लिजेल से शादी की है। एक बार ‘डांस इंडिया डांस’ में रेमो डिसूजा ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बताया था कि वह पत्नी लिजेल के फोन पर रोजाना 100 मिस्ड कॉल्स करते थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करते हैं, स्ट्रगल के समय वह ऐसा करते थे। उस समय एक मिनट की कॉल के लिए 16 रुपये लगते थे। इसलिए वह सिर्फ मिस्ड कॉल से काम चला लेते थे।
‘मुझे पूरा महसूस कराता है’, जैस्मिन भसीन ने अली संग रिश्ते को धर्म से जोड़ने वालों को दिया जवाब
