CineGram: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी ने भारतीय सिनेमा में जो योगदान दिया है वो अतुलनीय है, 300 फिल्मों में काम कर चुकी श्रीदेवी ने अपनी आखिरी फिल्म के लिए भी नेशनल अवॉर्ड जीता था। श्रीदेवी को भारत की महिला सुपरस्टार थीं, जिनके नाम से फिल्में चलती थीं। एक्ट्रेस ने कई तरह के चैलेंजिंग रोल अपने करियर में किए और फैंस का प्यार हासिल किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यश चोपड़ा की चांदनी और लम्हे जैसी फिल्में करने वाली श्रीदेवी को उनकी फिल्म डर का भी ऑफर मिला था। यश चोपड़ा चाहते थे कि श्रीदेवी शाहरुख खान के अपोजिट किरण का किरदार निभाएं। मगर श्रीदेवी ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। बाद में खुद एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने इसकी वजह बताई थी।

जूही चावला के लिए वो रोल अच्छा था, मेरे लिए नहीं- श्रीदेवी

श्रीदेवी से जब पूछा गया कि आपने चांदनी और लम्हे जैसी फिल्मों में इतने चैलेंजिंग रोल निभाए मगर शाहरुख खान की फिल्म डर में काम करने से मना कर दिया, इसकी क्या वजह है? जवाब में श्रीदेवी ने कहा कि लम्हे और चांदनी करने के बाद उन्हें लगा कि डर में किरण का किरदार उनके लिए बेहद मामूली होगा। हां अगर शाहरुख खान वाला रोल निभाने को मिलता तो वो सोचती। क्योंकि ये नया किरदार था। श्रीदेवी ने आगे कहा कि जूही चावला के लिए डर का किरदार नया था उनके लिए वो रोल अच्छा था, मगर मेरे लिए ये किरदार नया नहीं था। किरण जैसा रोल मैं पहले भी कई दफा निभा चुकी हूं।

CineGram: ‘मैं सिंपल लाइफ चाहती थी…’, जब पानी में बह गए रवीना टंडन के अरमान, बोलीं- ‘मेरी सगाई एक ऐसे इंसान से हुई थी…’

बाज़ीगर का भी मिला था ऑफर

सिर्फ डर ही नहीं श्रीदेवी ने और भी कई बड़ी फिल्मों का ऑफर ठुकरा दिया था जिसमें से एक हॉलीवुड फिल्म भी शामिल है। श्रीदेवी को शाहरुख खान के साथ फिल्म बाज़ीगर भी ऑफर हुई थी। इस फिल्म में श्रीदेवी को डबल रोल करने का ऑफर मिला था, मगर श्रीदेवी ने मना कर दिया, वो फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थीं। बाद में ये रोल काजोल और शिल्पा शेट्टी ने निभाए थे।

श्रीदेवी की कमबैक फिल्म हो सकती थी बागबान

श्रीदेवी को बागबान भी ऑफर हुई थी। ये उनकी कमबैक फिल्म हो सकती थी मगर श्रीदेवी ने बागबान में काम करने से मना कर दिया। वो उस वक्त कमबैक के लिए तैयार नहीं थीं बाद में ये रोल हेमा मालिनी को मिला था।

TV Adda: ‘महाभारत’ की ‘द्रौपदी’ के लिए जूही चावला थीं पहली पसंद, फिर इस वजह से कदम किया पीछे, आज भी बी आर चोपड़ा के घर माथा टेकती हैं एक्ट्रेस

मोहब्बतें करने का भी मिला था ऑफर

श्रीदेवी को शाहरुख खान के साथ फिल्म मोहब्बतें करने का ऑफर भी मिला था, इस फिल्म में उन्हें एक खास किरदार करने का ऑफर था। मगर उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। बाद में स्क्रिप्ट में बदलाव हुआ था।

अनिल कपूर के साथ एक और फिल्म नहीं करना चाहती थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी को अनिल कपूर की फिल्म बेटा का ऑफर भी मिला था। 90 के दशक की इस सुपरहिट फिल्म में काम करने से भी श्रीदेवी ने मना कर दिया था। इस फिल्म को मना करने के पीछे कारण ये था कि श्रीदेवी ने लगातार कई फिल्में अनिल कपूर के साथ की थी और अब वो फिर से अनिल के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। बाद में ये रोल माधुरी दीक्षित ने निभाया।

Sanam Teri Kasam फिल्म में मावरा होकेन ने दिया था डायरेक्टर को फिल्म में किसिंग सीन का आइडिया? डायरेक्टर ने किया था खुलासा

श्रीदेवी की चर्चित फिल्में

श्रीदेवी ने अपने करियर में नागिन, नगीना, मिस्टर इंडिया, चालबाज, इंग्लिश विंग्लिश, चांदनी और लम्हे जैसी फिल्में की हैं। उनकी आखिरी फिल्म मॉम थी जो उनके निधन के कुछ महीनों पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को नेशनल अवॉर्ड मिला था।

आज श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी है

24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की मौत हो गई थी। जिसने भी ये खबर सुनी वो दुखी हो गया था। आज श्रीदेवी की पुण्यतिथि है और फैंस उनके काम को याद कर रहे हैं।