Jammu-Kashmir News Update: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के तहत राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के ऐलान और Article 370 के अधिकांश प्रावधानों को हटा दिए जाने के बाद से घाटी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस पर अब बॉलीवुड की भी नजर पड़ गई है। कश्मीर पर हुकूमत करने वाली आखिरी हिंदू महारानी कोटा रानी पर फिल्म बनाई जाएगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) और फैंटम फिल्म्स (Phantom Films) ने एक डील की है। करीब 600 साल से भी ज्यादा पुराने इस विषय पर जल्द ही फिल्म आने की उम्मीद है।

13वीं सदी में किया था शासनः कोटा रानी 13वीं सदी में कश्मीर की शासक थी। वह ऐसे समय में राज्य का नेतृत्व कर रही थीं जब बहुत नाटकीय घटनाक्रम हो रहा था। इसके बाद शाह मीर वंश राज्य का पहला विदेशी शासक बना। कोटा रानी अच्छी प्रशासक और सैन्य रणनीतिकार थी। फैंटम फिल्म्स की मधु मंटेना ने कहा कि महारानी की कहानी ऐसी है जिसे लोगों को बताया जाना चाहिए।

देश की सबसे काबिल शासकों में शुमारः उन्होंने कहा कि यह हैरत की बात है कि भारतीयों को कोटा रानी जैसी शख्सियत के बारे में जानकारी नहीं है। उनकी जिंदगी काफी नाटकीय रही और संभवतः वह भारत की सबसे काबिल महिला शासकों में से एक थीं, लेकिन अब तक न किताबों में न फिल्मों में उनकी कभी बहुत ज्यादा चर्चा हुई।

National Hindi Khabar, 28 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

Article 370, Jammu-Kashmir News Live Updates: जम्मू-कश्मीर को आज ये बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार

कश्मीर में छुपी हैं कई कहानियांः कश्मीर के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और परंपरा में कई कहानियां छुपी हुई हैं। उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म’ (Uri The Surgical Strike) बनी थी। विकी कौशल अभिनीत यह फिल्म खासी चर्चा में रही थी।