एक वक्त था जब सुपरस्टार अक्षय कुमार को ‘प्ले बॉय’ के नाम से भी जाना जाता था। 90 के दशक में अक्षय का नाम कई नामी और टॉप की एक्ट्रेस से जुड़ा था। पूजा बतरा, आयशा जुल्का, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ अक्षय के अफेयर के किस्से खूब मशहूर थे। वहीं लेजेंड एक्ट्रेस रेखा के साथ भी अक्षय कुमार का नाम जुड़ा था। उस समय फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान रेखा और अक्षय कुमार के अफेयर की भी खबरें सामने आने लगीं।
दरअसल, फिल्म में रेखा और अक्षय के कुछ इंटिमेट सीन्स भी थे जिसकी वजह से दोनों करीब आए। खास बात ये थी कि उसी समय अक्षय कुमार की कथित गर्लफ्रेंड भी सेट पर होती थीं। खबरें ये भी थीं कि अक्षय और रवीना टंडन दोनों रिलेशनशिप में थे। रवीना फिल्म की दूसरी हिरोइन थीं। रेखा और अक्षय जब फिल्म के सेकेंड हाफ के सीन शूट कर रहे थे तब रेखा और अक्षय के बीच एक सिजलिंग सॉन्ग भी फिल्माया गया था।
इसी के बाद से रेखा अक्षय के करीब आने की कोशिशें करने लगी थीं। इतना ही नहीं रेखा अक्षय को तरह तरह से रिझाने भी लगी थीं। इसके लिए रेखा अक्षय कुमार के लिए स्पेशल लंच बॉक्स तैयार करके लाती थीं। इस बात को रवीना टंडन ने नोटिस कर लिया था। जिसके बाद रवीना ने रेखा को उनसे दूर रहने की सलाह दे डाली थी।
एक इंटरव्यू में इस बारे में रवीना टंडन ने खुद बताया था। रेडिफ को दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा था- ‘मुझे नहीं लगता कि अक्षय को रेखा से कभी भी कोई लेना देना था। वह तो रेखा से दूर भागते थे। शूट पर भी रेखा को झेल रहे होते थे। क्योंकि फिल्म कंप्लीट करनी थी।’
रेखा के लिए उस वक्त रवीना ने ये भी कहा था कि- ‘अगर उस एक्ट्रेस को पता है कि ये दोनों साथ में हैं तो इतने करीब आने की क्यों कोशिशें की जा रही हैं? मैं तो कह डालूंगीं, लेकिन अक्षय जानते हैं कि इस तरह की सिचुएशन को कैसे हैंडल करना है।’
ऐसे ही शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारे में थे। लेकिन फिल्म ‘धड़कन’ के बाद अक्षय कुमार और शिल्पा ने फिर कभी साथ काम नहीं किया। इसके पीछे की वजह थी दोनों के बीच के रिश्ते और उनमें मनमुटाव। शिल्पा शेट्टी ने अक्षय पर आरोप लगाया था कि रिलेशनशिप में होने के बावजूद अक्षय की लाइफ में एक्ट्रेस का आना जाना था।

