हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा फिल्मी दुनिया के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। रेखा की जिंदगी में कई बार प्यार आया, मगर कोई उनका हाथ थामकर रिश्ता नहीं निभा पाया। बॉलीवुड अदाकारा का नाम मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा। इसके अलावा उनकी जिंदगी में विनोद मेहरा और जितेंद्र भी आए। एक बार तो रेखा ने शादी भी की थी, इन सबके बावजूद वो जिंदगी के इस मोड़ पर अकेली ही खड़ी हैं।
रेखा ने 4 मार्च 1990 को दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। रेखा को लगा कि उनकी जिंदगी में प्यार आखिरकार आ गया है। ये शादी एक अरेंज मैरिज थी, और रेखा ने खुद माना कि मुकेश से शादी से पहले वो सिर्फ एक बार ही उनसे मिली थीं। हालांकि शादी के कुछ हफ्तों बाद ही रेखा को एहसास हो गया था कि ये रिश्ता शायद लंबा नहीं टिक पाएगा।
हनीमून पर ही हो गया था एहसास
रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हनीमून के दौरान ही उन्हें यह एहसास हो गया था कि वो और मुकेश एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। ये उनके लिए एक इमोशनल झटका था, लेकिन रेखा ने हार नहीं मानी और वो उस रिश्ते को निभाने में जुट गईं।
मुकेश की इनसिक्योरिटी और रेखा की शर्त
रेखा अपने पति मुकेश को ज्यादा समय नहीं दे पाती थीं क्योंकि वो शूटिंग के सिलसिले में बाहर रहती थीं। मुकेश को ये पसंद नहीं आ रहा था। वे चाहते थे कि रेखा फिल्में छोड़ दें और होममेकर की तरह घर पर रहें। जब उन्होंने रेखा से ये बात की, तो यासिर उस्मान की किताब में इसका जवाब भी मिलता है। रेखा ने इस पर कहा था:
“मैंने कहा था कि अगर मैं गर्भवती हो जाती हूं, तो मैं एक्टिंग छोड़ दूंगी।”
रेखा चाहती थीं कि उनके पति उनकी पहचान और करियर को स्वीकार करें, मगर ऐसा हो नहीं पाया।
रेखा के पति ने कर ली खुदकुशी
मुकेश के साथ रेखा की नहीं बनती थी और वो पति से अलग रहने लगी थीं। वहीं मुकेश अग्रवाल लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। रेखा को शादी के बाद इस बारे में पता चला था। शादी के करीब 7 महीने बाद, अक्टूबर 1990 में मुकेश ने खुदकुशी कर ली थी। उन्होंने एक सुसाइड नोट में लिखा:
“किसी को इल्ज़ाम ना दें।”
रेखा को कहा गया नेशनल वैम्प
इस हादसे ने रेखा की जिंदगी में तूफान खड़ा कर दिया था। रेखा को नेशनल वैम्प का टैग दे दिया गया। इंडस्ट्री ने भी उन्हें बायकॉट कर दिया। मगर रेखा इन सब चुनौतियों के बीच डटकर खड़ी रहीं। उन्होंने कमबैक किया और शानदार कमबैक किया। रेखा ने पति को समझने और रिश्ता बचाने की कोशिश की थी मगर मुकेश की मेंटल हेल्थ और दोनों की कम्पैटिबिलिटी ना बनने की वजह से ये रिश्ता नहीं चला। रेखा कहा करती थीं- “जिंदगी एक रिस्क है।”
रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘बिना फिजिकल रिलेशन के आप किसी पुरुष के करीब नहीं आ सकते’ उन्होंने ये भी कहा था कि ये संयोग है कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।