बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की करीबी दोस्त और फैशन डिजाइनर बीना रमानी ने हाल ही में ANI से बातचीत में अमिताभ बच्चन संग रेखा के अफेयर और दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से उनकी शादी के फैसले पर खुलकर बात की। बीना के मुताबिक, रेखा अमिताभ से बेहद प्यार करती थीं, लेकिन उन्हें यह एहसास हो गया था कि राजनीति में कदम रखने के बाद अमिताभ कभी भी इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करेंगे।
बीना ने बताया कि उसी दौर में रेखा न्यूयॉर्क आई थीं और उन्होंने शादी का मन बनाने की बात साझा की थी। बीना ने ही रेखा की मुलाकात मुकेश अग्रवाल से करवाई थी। एक दोस्त के जरिए मुकेश के बारे में पता चला और बाद में दिल्ली में एक पार्टी में उनकी मुलाकात हुई। मुकेश रेखा के बड़े फैन थे और उनकी फिल्मों व निजी जिंदगी के बारे में काफी कुछ जानते थे।
इसके बाद फोन पर दोनों की बातचीत शुरू हुई और अच्छा बॉन्ड बन गया। हालांकि रेखा को मुकेश के रूप-रंग को लेकर कुछ संदेह था। बीना के अनुसार, रेखा अनजाने में अमिताभ जैसी छवि की उम्मीद कर रही थीं, जबकि मुकेश कद में छोटे और सांवले थे। फिर भी, उस समय रेखा भावनात्मक रूप से टूटी हुई थीं और उन्हें ऐसा इंसान चाहिए था जो उन्हें बेइंतहा प्यार करे।
मुंबई में पहली मुलाकात के बाद दोनों के रिश्ते ने तेजी से आगे बढ़ते हुए शादी का रूप ले लिया, जिससे बीना खुद हैरान रह गईं। उन्हें अखबार और टीवी के जरिए दोनों की शादी की खबर मिली। उनके मुताबिक, शादी के बाद भी दोनों अलग-अलग शहरों में अपनी-अपनी जिंदगी जीते रहे। रेखा के लिए दिल्ली की जिंदगी में ढलना मुश्किल था, क्योंकि वह लंबे समय से मुंबई की लाइफस्टाइल की आदी थीं। बीना ने कहा कि यही दूरी और अलग लाइफस्टाइल इस रिश्ते की सबसे बड़ी चुनौती बनी।
हनीमून के बाद ही दोनों ने तलाक के लिए अप्लाई कर दिया था, मगर उससे पहले ही मुकेश अग्रवाल ने खुदकुशी कर ली। शादी के 7 महीने बाद मुकेश की खुदकुशी की वजह से उनकी मां ने रेखा को इसका जिम्मेदार ठहराया। रेखा ने बाद में सिमी गरेवाल से बातचीत के दौरान इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
90 के दशक के इस रोमांटिक हीरो को विलेन बनते ही मिला दर्शकों का प्यार, देखें हिट फिल्मों की लिस्ट
