किसान आंदोलन को 8 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन अब भी तीन कृषि कानूनों के मसले पर सरकार और किसान नेताओं के बीच के गतिरोध में कमी नहीं आई है। दोनों पक्षों के बीच बयानबाज़ी का दौर भी देखा जा रहा है। इसी बीच किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि किसान 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में झंडा फहराएंगे। उनके इस ऐलान पर इंडिया टीवी के एंकर सौरव शर्मा उन्हें 26 जनवरी के ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की याद दिलाने लगे।
इंडिया टीवी के शो में राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी की हिंसा एक साजिश थी तो एंकर सौरव शर्मा ने कहा, ‘टिकैत जी, साजिश बहुत होती है आपके साथ। हम तो दिल्ली में रहते हैं तो डर रहे हैं..26 जनवरी को देख लिया है एक बार। बच्चे हैं, सब बाल-बच्चे वाले लोग हैं। 15 अगस्त को लोग बाहर जाते हैं घूमने। पता लगा फिर कोई ट्रैक्टर लेकर आ गया। आप बता दें कि बाल-बच्चे लेकर 15 अगस्त को निकल सकते हैं दिल्ली में?’
राकेश टिकैत ने जवाब दिया, ‘नहीं नहीं.. हम दिल्ली की जमीन में 5 फिट अंदर, 6-7 मीटर में झंडा लगाएंगे। क्या दिल्ली में हमारा 5 फिट का तिरंगा झंडा नहीं लग सकता?’
उन्हें टोकते हुए सौरव शर्मा ने कहा, ‘बिलकुल लग सकता है, लगना भी चाहिए लेकिन झंडे का डंडा बनाकर किसी पर वार नहीं हो सकता। सर, झंडा उलटा करके, उसका डंडा बनाकर किसी को मार नहीं सकते।’ राकेश टिकैत ने जवाब दिया, ‘ना ना, कुछ नहीं होने वाला, कोई दिक्कत नहीं होगी।’
शो में जब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को शामिल किया गया तो टिकैत कहने लगे कि उन्हें कहीं और जाना है, वो संबित पात्रा से बात नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, ‘इनसे आप बात कर लेना, मैं निकल रहा हूं। इनका तो काम है, बड़े-बड़े ऑफिस में बैठने वाले लोग हैं ये। इनसे पूछ लेना कि 5 गज जगह हमें दिल्ली में मिल सकती है क्या।’
सौरव शर्मा ने कहा, ‘आप पूछ लो, सामने ही बैठे हैं ये। मैं तो पूछूंगा ही। इनसे आपको दिक्कत क्या है?’ जवाब में टिकैत ने कहा, ‘हम आपसे बात करेंगे, अगर कहेंगे कि उनसे (संबित से) बहस करो..दिमाग का बुखार है उनको।’