रीना रॉय बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। 70 और 80 के दशक के समय में रीना रॉय अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहती थीं। उस समय अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके प्रेम प्रसंग के चर्चें हुआ करते थे।
इंडस्ट्री में दोनों का रिश्ता भी काफी फेमस हुआ था। हालांकि कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई और बेहद दर्दनाक तरीके उनका रिश्ता समाप्त हो गया। शत्रुघ्न सिन्हा से अलग होने के बाद रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करली थी। लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब थी कि ये शादी भी जल्द ही खत्म हो गई। इस शादी से रीना को एक बेटी भी है, जिसका नाम समन खान है। तलाक के बाद बेटी की कस्टडी रीना को मिली थी।
हाल ही में रीना रॉय ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी शादी और पति मोहसिन खान को लेकर खुलकर बात की और कहा कि उन्होंने कभी दोबारा शादी के बारे में नहीं सोचा। इसी के साथ उन्होंने शत्रुघ्न सिंह के साथ भी अपने प्रेम प्रसंग के बारे में बताया।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पूर्व पति मोहसिन खान और इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उस समय वो चौबीस घंटों तक काम करती थीं और थक जाती थीं। वहीं उनकी मां चाहती थीं कि वो शादी करले। उन्होंने बताया कि ‘मैं सुबह से लेकर रात तक काम किया करती थी और बहुत थक जाती थी। तब मेरी मां ने मुझसे कहा था। ये कैसा जीवन है? बहुत हो गया। और कितना कमाओगी! उन्हें लगता था ये मेरी शादी की सही उम्र है। उन्हें हमेशा ये डर लगा रहता था कि, मैं कभी शादी नहीं करूंगी और समय निकल लिया तो मैं सिंगल ही रह जाऊंगी’।
रीना रॉय ने मोहसिन खान संग अपने रिश्ते को लेकर कहा कि वो उनका बहुत सम्मान करती हैं, क्योंकि वो उनकी बेटी के पिता हैं। साथ ही उन्होंने बताया वो दोनों आज भी एक-दूसरे के संपर्क में हैं और दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूबसूरत बंधन साझा किया है। वहीं उन्होंने बताया कि मोहसिन अपनी लाइफ में सेटल हैं।
वहीं जब उनसे पूछा गया ‘क्या उन्होंने दोबारा घर बसाने के बारे में सोचा था’। जिसका जवाब देते हुए रीना रॉय ने कहा कि दोबारा शादी करने के बारे में उन्होंने कभी भी नहीं सोचा। क्योंकि उन्हें ये कभी नहीं अच्छा लगा। वो अपनी बेटी की देखभाल करने में व्यस्त थीं और उसी के साथ खुश थीं।