बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिनेता किरण कुमार और अनुपम खेर के भाई राजू खेर के साथ साथ दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सभी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इनमें से कुछ के हाथ में शराब के ग्लास भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही नीचे टेबल पर बोतल रखी हुई है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने इसके बाद रजा मुराद को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कहा कि एक्टर मुस्लिम होकर रमजान के महीने में शराब पी रहे हैं। तो कई अन्य ने लिखा कि ये सही नहीं है। अब खुद रजा मुराद ने इस वीडियो की सच्चाई लोगों को बताई है।
किरण कुमार ने शेयर किया वीडियो
‘तेजाब’, ‘धड़कन’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता किरण कुमार ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि दोस्त जितने पुराने, यारी उतनी ही सॉलिड। कभी-कभी जब आप दोस्तों के साथ काम कर रहे होते हैं, तो रील और रियल के बीच का अंतर हट जाता है।
उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा कि रमजान में ऐसे काम नहीं करते। एक अन्य ने लिखा कि सर रमजान का महीना चल रहा है, शर्म आनी चाहिए। आपको ये सब नहीं करना चाहिए आप तो बहुत समझदार हो। इनके अलावा कई अन्य लोगों ने भी उन्हें ट्रोल किया।
एक्टर ने बताई वीडियो की सच्चाई
खुद को ट्रोल होता देख अब रजा मुराद ने इस वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने किरण कुमार के इसी वीडियो पर एक कमेंट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि जैसा दिख रहा है, वैसा बिल्कुल नहीं है। रजा मुराद ने कमेंट करते हुए लिखा, “प्लीज प्लीज प्लीज। ये मत समझिए कि ये कोई शराब की या बर्थडे पार्टी चल रही है। ये एक अंडर प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिपिंग है, जो कुछ दिन पहले छतरपुर दिल्ली में शूट हुई थी, जहां फिल्म में मेरा बर्थडे मनाया जा रहा है।
ये फिल्म का सीन है। आप लोग खमाखा समझ रहे हैं कि शराब की पार्टी चल रही है। मेरा जन्मदिन 23 नवंबर को आता है और ये मार्च का महीना है। बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान में खुले आम शराब पी रहे हैं जो बिल्कुल गलत है। ये सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं।”