‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘राम लखन’ और ‘रामलीला’ समेत कई फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुके एक्टर रजा मुराद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बहुत से स्टार्स के साथ अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम किया है और दर्शकों ने हमेशा उनकी एक्टिंग को पसंद किया है। इन दिनों अभिनेता अयोध्या में थे, वहां उन्होंने रामलीला में रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाया।
इसके बाद एक्टर ने एएनआई से बात करते हुए भगवान राम से अपना खास कनेक्शन भी बताया। रजा मुराद ने बताया कि अगर उनके नाम के तीनों इनीशियल्स को मिला दें तो ‘राम’ बन जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं रामलाल की उन पर बहुत मेहरबानियां भी रही हैं। चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा है।
रामलाल की धरती है बहुत लगाव
मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मैं यहां पहले भी आ चुका हूं और इसी साल जनवरी में आया था। ये रामलाल की पवित्र-पवन धरती है, इससे बड़ा लगाव है। इसके आगे उन्होंने कहा कि रामलला जी की हमेशा मुझ पर बहुत मेहरबानी रही है। मेरा जो पूरा नाम है, जो आज भी मेरे आधार कार्ड पर है वो रजा अली मुराद है। आर से रजा, ए से अली, एम से मुराद, तो जो मेरे इनीशियल्स हैं वो RAM बनते हैं।
‘राम’ से है खास कनेक्शन
इसके आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं रामपुर का रहने वाला हूं। पहला जो मुझे फिल्मों में ब्रेक दिया, वो बाबू राम इशारा ने दिया। पहली जो मेरी सबसे बड़ी हिट फिल्म आई, जिसने मेरी तकदीर बदल दी वो थी ‘राम तेरी गंगा मैली’। उसके बाद सुभाष घई ने मुझे लिया अपनी फिल्म ‘राम लखन’ में। फिर संजय लीला भंसाली ने मुझे ‘रामलीला’ में लिया, तो राम का जो शब्द है मेरे लिए बहुत-बहुत मुबारक है।
एक्टर ने आगे कहा कि हमेशा उनकी मेहरबानी रही है और सबसे बड़ी बात जो रही है वो मैंने पिछले 12 सालों में रामलीला में अलग-अलग चरित्र निभाए हैं। कभी राजा जनक बना हूं, तो कभी विश्वामित्र बना हूं। कभी अहिरावण बना हूं, कभी कुम्भकर्ण बना हूं। हमेशा रामलला की कृपा रही है मुझ पर।
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब रजा मुराद ने भगवान राम को लेकर बात की हो। इससे पहले भी अभिनेता कई बार भगवान राम पर बात कर चुके हैं। अयोध्या में बने राम मंदिर पर भी उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी।