Raza Murad On Asrani: दिग्गज अभिनेता असरानी का 20 अक्टूबर को दिवाली वाले दिन निधन हो गया। हालांकि, उनके निधन की खबर देर शाम उनका अंतिम संस्कार होने के बाद सामने आई। दरअसल, एक्टर नहीं चाहते कि उनके निधन के बाद कोई शोर-शराबा या दिखावा हो। जब यह खबर सामने आई, तो आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। अब रजा मुराद ने भी मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपना गुरु बताया।

उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा: रजा मुराद

पीटीआई से बात करते हुए रजा मुराद ने कहा कि अभिनेता के तौर पर उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा। असरानी न सिर्फ एक शानदार अभिनेता थे, बल्कि पुणे में स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) में ट्रेनिंग के शुरुआती दिनों में उनके गुरु और मार्गदर्शक भी रहे। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा उनसे कई तरह से जुड़ाव रहा, वह मेरे गुरु थे। एफटीआईआई में उन्होंने हमारी कक्षाएं लीं। दो साल तक हमने उनसे सीखा। फिर वह मेरे को-एक्टर बन गए। वह मेरे शिक्षक से मेरे सहकर्मी बन गए।”

यह भी पढ़ें: निधन से पहले पत्नी मंजू को दिग्गज अभिनेता असरानी ने बताई थी अपनी आखिरी ख्वाहिश, कहा- मेरे जाने के बाद…

बता दें कि रजा मुराद और असरानी ने साथ में फिल्म ‘नमक हराम’ में काम किया था। फिर अपनी बात जारी रखते हुए रजा मुराद ने आगे कहा, “हमने बाद में अनगिनत फिल्मों में साथ काम किया। उन्हें ईश्वर की तरफ से यह वरदान मिला था कि वह लोगों को कभी भी हंसा सकते थे। वह इस दुनिया में मनोरंजन करने और दूसरों को खुश करने के लिए आए थे। वह बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता, एक हरफनमौला थे।”

अभिनेता आगे बोले- “‘शोले’ में उन्होंने ब्रिटिश काल के जेलर की भूमिका निभाई, जो आज तक याद की जाती है। साथ ही उन्होंने ‘हेराफेरी’, ‘निकाह’, ‘आक्रोश’ में खलनायक की भूमिकाएं भी निभाईं और ‘गुड्डी’ फिल्म में गंभीर किरदार भी निभाया। उन्होंने जो भी भूमिका निभाईं, उनके साथ पूरा न्याय किया।”

अक्षय कुमार ने भी दी श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम स्टोरी पर असरानी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “असरानी जी के निधन के बारे में सुनकर शॉक्ड हो गया हूं। सिर्फ एक हफ्ता पहले ही हमारी मुलाकात ‘हैवान’ की शूटिंग के दौरान सेट पर हुई थी, जहां हमने एक-दूसरे को गले लगाया। वह बहुत ही प्यारे इंसान थे और उनकी कॉमिक टाइमिंग सच में लाजवाब थी।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया… ‘हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’, ‘वेलकम’ और अब हमारी अनरिलीजड फिल्में ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ थी। हर बार उनसे कुछ नया सीखने को मिला। उनका जाना हमारे इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। असरानी सर आपने हमें हंसी के लाखों पल दिए। इसके लिए धन्यवाद, ओम शांति।”

यह भी पढ़ें: Govardhan Asrani Net Worth: अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए असरानी, जानें कितनी है अभिनेता की नेट वर्थ