ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में भारत लगातार तरक्की कर रहा है। साल 2014 में जहां भारत ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की रैंकिंग लिस्ट में 130वें नंबर पर था तो वहीं साल 2019 में वह 63वें रैंक पर रहा। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में हो रही भारत की इस प्रगति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट किया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाइयां देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की स्थिति लगातार सुधर रही है। डॉक्टर हर्षवर्धन के इस ट्वीट को लेकर मशहूर पत्रकार रवीश कुमार ने तंज कसा और कहा कि स्वास्थ्य मंत्रायल का सारा काम सफलतापूर्वक निपटाकर अब वह ईज ऑफ डुइंग बिजनेस पर ट्वीट कर रहे हैं।
डॉक्टर हर्ष वर्धन ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में हुई भारत की तरक्की को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की स्थिति लगातार सुधर रही है। भारत आज इस रैंकिंग में 63वें स्थान पर आ गया है।”
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट में आगे लिखा, “भारत में कारोबार करने के माहौल में निरंतर हो रहे सुधार से हम इस रैंकिंग में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।” अपने इस ट्वीट को लेकर केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गए। साथ ही मशहूर पत्रकार रवीश कुमार ने भी उनपर इस ट्वीट के लिए तंज कसा।
View this post on Instagram
रवीश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से डॉक्टर हर्षवर्धन के ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, “स्वास्थ्य मंत्रालय का सारा काम सफलतापूर्वक निपटा कर फ्री हुए डॉक्टर हर्षवर्धन तब ईज ऑफ डुइंग बिजनेस का ट्वीट कर रहे हैं, जब देश में बिजनेस चौपट हो चुका है। मुबारक हो।”
रवीश कुमार के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। मोहित मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं कटाक्ष।” ज्योति सूद नाम की यूजर ने कमेंट में लिखा, “सोए हुए को तो जगाया जा सकता है, पर सोने का नाटक करने वालों को नहीं।”
रवीश कुमार की पोस्ट पर आए कमेंट यहीं नहीं रुके। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “भारत के बहुत से मध्य वर्गीय लोग अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए साइड बिजनेस या दूसरी नौकरी करते हैं। उसी तरह मंत्री जी भी साइट ट्वीट कर रहे हैं।” राहुल नाम के यूजर ने रवीश कुमार से सवाल करते हुए लिखा, “सर क्या कभी आपने यह सुना है, ‘अंधेर नगरी चौपट राजा।” बता दें कि बीते दिन संबित पात्रा ने भी ईज ऑफ डुइंग बिजनेस को लेकर ट्वीट किया था, जिससे वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे।