गोरखपुर से सांसद और भाजपा नेता रवि किशन हाल ही में यूपी सरकार पर दिये गए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, आज तक के ‘दंगल’ में रवि किशन ने यह दावा किया कि जितना काम यूपी में भाजपा सरकार ने किया है, उसे गिनवाने के लिए मुझे घंटों ऑफिस में बैठना पड़ेगा। इसके साथ ही रवि किशन ने अपने बयान में युवाओं को लाखों सरकारी नौकरी मिलने, प्रदेश में सड़क बनने और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों को आवास और टॉयलेट मिलने का भी दावा किया। अपने इस बयान को लेकर अब वह सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, डिबेट शो में रवि किशन से न्यूज ऐंकर चित्रा त्रिपाठी ने सवाल किया, “आप लोगों ने 4.5 सालों में प्रदेश में क्या काम किया है? अब तो छह महीने बाद चुनाव होने वाले हैं। आपको जवाब जनता के बीच में इस बात को लेकर देना होगा कि आपने वो कौन सा काम किया है, जिसके आधार पर जनता आपको वोट दे?”

रवि किशन ने बयान की शुरुआत में जौनपुर की सड़क व किनारे पर बने घर दिखाए और दावा किया कि वे घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने थे। वहीं आगे रवि किशन ने कहा, “एम्स गोरखपुर में बन रहा है। सड़कों का जाल बिछ रहा है।”


रवि किशन ने नौकरियों की बात करते हुए आगे कहा, “अभी तक 1 लाख 40 हजार शिक्षकों को और चार लाख युवकों को सरकारी नौकरी दी गई है। इस सरकार में जितना काम हुआ है, गिनवाने के लिए मुझे चैनल पर कई घंटे बैठना पड़ा। फ्री वैक्सीन लग रही है, अगर कांग्रेस काल होता तो हम लोग मर जाते।”

रवि किशन के इन बयानों को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट कर रहे हैं। रवि बंदुनी नाम के एक यूजर ने लिखा, “कोई गड्ढे में एक बार गिरेगा, बार-बार नहीं। रोजगार मांगने पर संपत्ति जब्त सरकार यूपी में नहीं चलेगी अब।” भानू नाम के एक यूजर ने लिखा, “चार काम ही बता दो बस।”

दीपक सिंह नाम के एक यूजर ने रवि किशन से सवाल करते हुए लिखा, “पता भी है कि यूपी में कितने जिले हैं।” ऋषि नाम के एक यूजर ने लिखा, “कितना काम कर लिए, जो अब तक किसी सरकार ने नहीं किया?” आमिर नाम के एक यूजर ने रवि किशन के बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा, “बिल्कुल यूपी में विकास ही तो गंगा में बह रहा है।” वरुण नाम के यूजर ने चैलेंज करते हुए लिखा, “हिम्मत है तो दिखा दीजिए, कितना काम किया है।”