
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर इन दिनों चर्चा तेज है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने इस कानून का मसौदा भी तैयार कर लिया है। गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan)संसद में इस बिल को पेश करेंगे। जनसंख्या नियंत्रण कानून पर छिड़ी चर्चा के बीच आइए जानें यूपी से आने वाले बीजेपी सांसदों में से किसके 4 या उससे अधिक बच्चे हैं:

संसद में जनसंख्या नियंत्रण बिल पेश करने का ऐलान करने वाले रवि किशन के 4 बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: रवि किशन से मनोज तिवारी तक, जानिए क्या करती हैं इन 6 भोजपुरी एक्टर्स की पत्नियां )

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की कुल 6 संतान हैं। हालांकि लोकसभा में हेमा मालिनी ने जो जानकारी दी है उसमें बताया है कि उनकी सिर्फ दो बेटियां है। बाकी चारों बच्चे सौतेले हैं। दरअसल ये चारों बच्चे हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र की पहली पत्नी के हैं। (यह भी पढ़ें: बिना तलाक धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से रचाई थी शादी, पति को लेकर BJP MP को आज भी इस बात का है अफसोस )


मोहनलाल गंज के सांसद कौशल किशोर को हाल ही में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उनके 4 बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: कोई निसंतान तो किसी की 5 औलाद, जानिए किस मुख्यमंत्री के हैं कितने बच्चे )

कौशल किशोर के अलावा यूपी में बीजेपी के 7 अन्य सांसद भी ऐसे हैं जिनके 4 बच्चे हैं। इनमें पूर्व मंत्री सत्यदेव पचौरी भी शामिल हैं। (यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से जया प्रदा तक, इन 5 राजनेताओं ने शादी तो की लेकिन नहीं पैदा की अपनी संतान )

वहीं पूर्व मंत्री सत्यपाल सिंह और राम शंकर कठेरिया जैसे बीजेपी के चर्चित सांसदों के तीन बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम से राजनाथ तक: किसी के 10 तो किसी की 8 संतान, जानिए UP के किस CM के कितने बच्चे )